अमरावती

श्री गौरक्षण संस्थान में आदर्श अंतरजातिय विवाह समारोह

बन्नौरे परिवार का समाजिक उपक्रम

अमरावती/दि.8 – बन्नौरे परिवार व्दारा कोरोना नियमों का पालन करते हुए गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में सुरेंद्र व वनिता का आदर्श अंतरजातिय विवाह स्थानीय गौरक्षण संस्थान में करवाया गया. जिसमें कोरोना टीकाकरण का संदेश देकर बन्नौरे परिवार ने मानवता का सामाजिक संदेश देकर समाज में आदर्श निमार्ण किया. विवाह समारोह में शासन व्दारा दिए गए नियमों का पालन किया गया.
सामाजिक अंतर रखकर सिर्फ 7 गौमाताओं की प्रदक्षिणा व पूजन कर विवाह संपन्न कराया गया. उसके पश्चात गौशाला में गौमाताओं को हरा चारा, गुड का आहारदान किया गया. विवाह समारोह अत्यंत सादगी के साथ संपन्न करवाया गया. इस समय वर-वधू सहित वसंतराव बन्नौरे, रत्नमाला बन्नौरे, जयश्री बन्नौरे, प्राजंल बन्नौरे आदि उपस्थित थे.

Back to top button