अमरावती/ दि.13 – श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल व्दारा संचालित वीर वामनराव जोशी प्राथमिक शाला संस्था के प्रधान सचिव प्रभाकरराव वैद्य व शाला समिति अध्यक्षा माधुरी चेंडके के मार्गदर्शन में हाल ही में 4 कक्षा के विद्यार्थियों के लिए शाला व्दारा बिदाई समारोह का आयोजन किया गया था. जिसमें कक्षा 4 के कर्तव्यदक्ष आदर्श शिक्षक सुजीत खोजरे का सत्कार किया गया. शिक्षक खोजरे पिछले 15 सालों से शाला में अपनी सेवाएं दे रहे है. उन्होंने अपने अध्यापक कौशल से विद्यार्थियों में अपनी अलग पहचान बनाई है. उनके व्दारा किए गए शिक्षा के संदर्भ में उत्कृष्ट कार्यो को लेकर उन्हें पालक प्रतिनिधि अमोल पाचपौर व देविका पाचपौर के हस्ते शाल श्रीफल, पुष्पगुच्छ प्रदान कर सत्कार किया गया.
इस अवसर पर सुरेश कस्तुरकर, अरुणा मिश्रा, मोनिक पाटिल, ज्योती मढावी, असावरी सोवले, संध्या कुर्हेकर, निधी भाकरे, मनीषा श्रीराव, अर्चना देशपांडे, विलास देठे, अमोल पाचपौर, देविका पाचपौर, श्रवण पाचपौर, दिपाली गंगारे, रुद्रेश श्रीराव, राजकन्य शेंडे, छाया खारोडे, दीपक प्रधान, निशा यादव, अनिता गुल्हाने, पूजा सारवान, कल्पना मोरे, सीमा काले, जयश्री काले, श्रीकांत गोलीवाले, राजू जांगजोड, आनंद तायडे, मनोज गायकवाड, स्वाती पानकर, हिम्मत डेंडूले उपस्थित थे.