अमरावतीमुख्य समाचार

जिलाधिकारी के हाथों आदर्श महिला पुरस्कार वितरण समारोह 6 को

वुमन्स ऍडव्हेंचर ग्रुप व विदर्भ संकल्प टी.वी द्बारा आयोजित

अमरावती/ दि.3– वैश्विक महिला दिन निमित्त विविध क्षेत्र में विविध कामगिरी करनेवाली महिलाओं को आदर्श महिला पुरस्कार जिलाधिकारी के हाथों देकर गौरवान्वित किया गया.
इस कार्यक्रम का आयोजन वुमन्स ऍडव्हेंच ग्रुप व विदर्भ संकल्प टी. वी. के संयुक्त तत्वावधान में 6 मार्च को दोपहर 3 बजे स्थानीय अभियंता भवन शेगांव नाका में किया गया. इसके साथ ही इस कार्यक्रम में भारतरत्न लताताई मंगेशकर को राहुल तायडे व संच द्बारा संगीतमय श्रध्दांजलि दी जायेगी तथा महोय मी आणि माझी अभिव्यक्ति फइस महिला के संघर्षमय जीवन पर आधारित एकांकीका नाटिका पल्लवी सपकाल द्बारा प्रस्तुत किया जायेगा. इस कार्यक्रम के माध्यम से समाज में अच्छे कार्य करनेवाली महिलाओं को पुरस्कार देकर जिससे उनके काम की प्रेरणा अन्य महिलाओं को मिले इस उद्देश्य से यह कार्यक्रम लिया जा रहा है.
इस कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में जिलाधिकारी पवनीत कौर उपस्थित रहेगी तथा अतिथि के रूप में नयनाताई कडू, किरण अग्रवाल, नीलिमाताई भेरडे, कुसूम साहू, किर्तीताई गवई, छायाताई थोरात, मंदाकिनी बागडे, मायाताई केदार, सुलभाताई अडकने, कविता केजरीवाल, सरलाताई इंगले, स्नेहाताई विरूलकर है तथा इस कार्यक्रम के आयोजक स्वातीताई बडगुजर, प्रीतिताई साहु, कैलाश मोरे है तथा आयोजन समिति में हेमलता देशमुख, कांचन आडोले, जयश्री चव्हाण, मेघा ढबाले, सपना तनवर, त्रीविणी मकेश्वर, कांचल साहु, आशा मेश्राम, भारती वानखडे, स्वाती बोरवाल, अन्नपुर्णा हिवराले, अमृता देशमुख, अनिता जवंजाल, प्रतिभाताई प्रधान , मंदा कदम, लता तायडे , बेबी मोहोड, सुनंदा ठाकरे, सुशीला नागदिवे, अलका वानखडे, अनिता रोडके, कुंदा डागे, आरती ठाकुर, सुरेद्र शर्मा आदि.

Related Articles

Back to top button