अमरावती

सुवर्णकार माथने के घर में हुई चोरी के आरोपियों की हुई शिनाख्त

बुलडाणा के रहनेवाले है आरोपी, दो आरोपी हिंगणघाट पुलिस की गिरफ्त में

  • मुख्य आरोपी की चल रही सरगर्मी से तलाश

  • इससे पहले अपराध शाखा पुलिस ने भी पकडा था इन आरोपियों को

  • तापडिया के घर में भी चोरी की घटना को दिया था अंजाम

अमरावती प्रतिनिधि/दि.1 – विगत 7 नवंबर को राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र के माधव नगर परिसर में रहनेवाले सराफा व्यवसायी प्रदीप माथने के घर पर दो अज्ञात युवकों ने सशस्त्र डाका डाला था और माथने दम्पत्ति के साथ मारपीट करने के साथ ही 80 तोले सोने के गहने लूट लिये थे. इस मामले में राजापेठ पुलिस द्वारा की गई जांच में पता चला है कि, ये दोनों आरोपी मूलत: बुलडाणा जिले के है और उन्होंने इससे पहले राजापेठ पुलिस थानांतर्गत रहनेवाले तापडिया नामक व्यक्ति के घर पर भी इसी तरह सशस्त्र डकैती डालकर 8 लाख रूपये का माल लूटा था. उस समय अपराध शाखा पुलिस ने इन दोनों आरोपियोें को गिरफ्तार किया था. लेकिन बाद में ये जमानत पर छूट गये. वहीं पता चला कि इन आरोपियों ने हिंगणघाट शहर में भी ऐसी ही एक वारदात को अंजाम दिया था और फिलहाल ये दोनों आरोपी हिंगणघाट पुलिस के कब्जे में है. ऐसे में अमरावती पुलिस अब इन दोनों आरोपियों को पूछताछ हेतु अपनी कस्टडी में लेने का प्रयास कर रही है.
बता दें कि, माधव नगर निवासी सराफा व्यवसायी प्रदीप माथने विगत 7 नवंबर की शाम हमेशा की तरह अपनी दुकान में थे और घर पर उनकी पत्नी शुभांगी माथने अकेली थी. शाम के वक्त शुभांगी माथने किसी काम के चलते अपने घर से बाहर गयी और कुछ ही मिनटों में वापिस लौट आयी. इस समय दो अज्ञात लोगोें ने उनका पीछा करते हुए घर में प्रवेश किया और घर के भीतर घुसते ही उन्हें चाकू व पिस्तौल का धाक दिखाकर घर में रखे कीमती आभूषण निकालकर देने कहा. जिससे घबराकर शुभांगी ने घर में रखे 80 तोले सोने के गहने निकालकर इन दौनों डकैतों को दे दिये. इसी समय प्रदीप माथने अपनी दूकान से घर लौट और उन्हें जैसे ही घर में चल रहा माजरा समझ में आया, तो उन्होंने इसका प्रतिकार करने का प्रयास किया. इस समय दोनों डकैतों ने माथने दम्पत्ति पर चाकू से हमला किया और मौके से फरार हो गये. ये दोनों डकैत एक दुपहिया पर सवार होकर माथने के घर पहुंचे थे और वापिस भागते समय जब वह दुपहिया शुरू नहीं हुई, तो वे पैदल ही दौडते हुए मुख्य रास्ते पर आये और उन्होंने वहां से गुजर रहे एक दुपहिया चालक से मारपीट कर उसका वाहन छीना. जिसके बाद वे उस दुपहिया वाहन पर सवार होकर वहां से भाग निकले. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद राजापेठ पुलिस ने तुरंत मामले की जांच शुरू की और माधव नगर परिसर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खगालना शुरू किया. जिसके बाद मुख्य रास्ते से चुराई गयी दुपहिया हमालपूरा परिसर में लावारिस पडी पायी गयी. साथ ही पता चला कि, जिस दुपहिया पर सवार होकर दोनों डकैत माधव नगर पहुंचे थे, उस वाहन को कुछ दिन पूर्व ही चांदूर बाजार से चुराया गया था. ऐसे में पुलिस ने माधव नगर परिसर सहित हमालपूरा व चांदूर बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगालने शुरू किये और तीनों जगहों के फुटेज में यहीं दोनों युवक दिखाई दिये. जिसके बाद पुलिस ने इन दोनों संदिग्ध आरोपियोें के बारे में जानकारी खंगालनी शुरू की. जिसमें पता चला कि, ये दोनों आरोपी बुलडाणा जिले के निवासी है. जिसके बाद राजापेठ थाने के एपीआई योगेश इंगले अपने पुलिस दल के साथ इन दोनों को गिरफ्तार करने बुलडाणा पहुंचे. जहां पर जानकारी मिली कि इन दोनों आरोपियों ने कुछ दिन पहले हिंगणघाट में भी इसी तरह की वारदात को अंजाम दिया था और राजापेठ पुलिस के पहुंचने से पहले ही हिंगणघाट पुलिस इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी है, लेकिन अभी इस गैंग का सरगना फरार है. जिसके चलते हिंगणघाट पुलिस सहित राजापेठ पुलिस इस मुख्य आरोपी की तलाश में है. वहीं पता चला है कि, माथने के घर डकैती की घटना को अंजाम देनेवाले इन्हीं दो डकैतों ने कुछ वर्ष पूर्व राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत निवासी तापडिया के घर पर भी डकैती की घटना को अंजाम दिया था और 8 लाख रूपये का माल चुराया था. उस समय अपराध शाखा के पथक ने इन दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया था, लेकिन बाद में ये दोनों आरोपी जमानत पर छूट गये थे.

Related Articles

Back to top button