अमरावती

आईडल्स ऑफ महाराष्ट्र गौरव समारोह कल

हेल्थ केअर एण्ड वेलनेस तथा विमेंस इंफ्लूएंसर्स पुरस्कार वितरण

* होटल ग्रैंड महफिल में कार्यक्रम
अमरावती/दि.14 – समाज के विविध क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले वैद्यकीय एवं महिला क्षेत्र के सेवाव्रती तथा कर्तव्यशील व्यक्तित्व को हेल्थ केअर एण्ड वेलनेस तथा विमेंस इंफ्लूएंसर्स पुरस्कार से नवाजा जाएंगा. रविवार 15 मई को आयोजित इस आईडल्स ऑफ महाराष्ट्र कार्यक्रम में संबंधित पुरस्कारों का वितरण किया जाएगा. स्थानीय ग्रैंड महफिल होटल में इस पुरस्कार विरतण समारोह का आयोजन किया गया है.
15 मई की दोपहर 4 बजे आयोजित इस समारोह में विधायक सुलभा खोडके, समाज सेवक शंकरबाबा पापलकर, जिलाधीश पवनीत कौर, पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह तथा बुलढाणा अर्बन के सीएमडी डॉ. सुकेश झंवर आदि मान्यवरों के हस्ते चयनीत कर्तव्यशील मान्यवरों का सत्कार किया जाएंगा. विदर्भ की भूमि पर कई कर्तव्यशील व्यक्तियों ने जन्म लिया है. उनके नैतिक मूल्य, प्रयास व सामाजिक जिम्मेदारी का नागरिकों ने सदैव ही सम्मान किया है. वैद्यकीय सेवा क्षेत्र में सेवा के माध्यम से देवदूत बनकर काम करने वाले, समाज में जनसेवा करने वाले के कार्य से प्रेरणा लेने और उन्हें सम्मानित करने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम में पश्चिम विदर्भ के अमरावती, यवतमाल, अकोला, बुलढाणा और वाशिम जिले के सेवाव्रती व कर्तव्यशील मान्यवरों का गौरव किया जाएंगा.

Back to top button