कुछ अनुचित प्रकरण सामने आने पर परीक्षा केंद्र की मान्यता होगी रद्द
राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल का निर्णय
अमरावती /दि. 31– बारहवीं और दसवीं के परीक्षा केंद्र पर कुछ अनुचित दिखाई देने पर उस परीक्षा केंद्र की मान्यता आगामी वर्ष से कायम रद्द की जानेवाली है, ऐसा निर्णय महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल ने लिया है.
कक्षा बारहवीं की परीक्षा 11 से 18 फरवरी तथा दसवीं की परीक्षा 21 फरवरी से 17 मार्च तक होनेवाली है. सभी परीक्षा केंद्रो पर केंद्र संचालक, पर्यवेक्षक और परीक्षा से संबंधित व्यक्ति की नियुक्ति केंद्रो पर शामिल रहनेवाले शाला के शिक्षक व अन्य कर्मचारियों के अलावा अन्य शाला, उच्च माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक और कर्मचारियों में से करने की कार्रवाई की जानकारी संबंधितो को माध्यमिक शिक्षण मंडल ने पहले ही दे दी थी. इस बाबत जनप्रतिनिधि, विविध शिक्षण संगठना और संस्थाचालक संगठना ने आपत्ति ली है. इस कारण इस निर्णय में मामूली बदलाव किया जा रहा है. फरवरी-मार्च 2025 के उच्च माध्यमिक प्रमाणपत्र बारहवीं और दसवींं की परीक्षा शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न करने के लिए बोर्ड ने भूमिका स्पष्ट की है. कोरोनाकाल के 2019 से 2021 ऐसे दो साल छोडकर पिछले पांच साल यानी 2018, 2019, 2020, 2023 और 2024 की परीक्षा में जिन परीक्षा केंद्रो पर अनुचित प्रकरण प्रकाश में आए है, ऐसे परीक्षा केंद्रो पर केंद्र संचालक, पर्यवेक्षक और परीक्षा से संबंधित व्यक्ति की नियुक्ति यह संबंधित केंद्र पर सहभागी रहनेवाले शाला के शिक्षक व अन्य शाला, अच्च माध्यमिक विद्यालय के शिक्षख व कर्मचारियों में से नियुक्त किए जानेवाले है. 2025 फरवरी- मार्च में होने जा रही दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में अनुचित प्रकरण सामने आने पर संबंधित परीक्षा केंद्र की मान्यता आगामी वर्ष से कायम रद्द करने बाबत कार्रवाई की जाएगी. जिलाधिकारी व जिला दक्षता समिति अध्यक्ष को उनके जिले में दसवीं और बारहवीं की परीक्षा पारदर्शक होने के लिए आवश्यकता के मुताबिक नियोजन करने की छूट रहेंगी. शिक्षणाधिकारी (माध्यमिक), सदस्य सचिव दक्षता समिति, विभागीय मंडल ने जिलाधिकारी और जिला दक्षता समिति अध्यक्ष के सहयोग से परीक्षा कालावधि में प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर पूरा समय स्थायी दल कार्य़रत रहनेवाला है.