मंत्री हसन मुश्रीफ का भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पाटील माफी मांगें नहीं तो करुंगा फौजदारी मुकदमा
आर्सेनिक एल्बम-३० दवा खरीद मामले पर बोले मंत्री मुश्रीफ
दि.१७
मुंबई – प्रदेश के ग्रामीण विकास मंत्री हसन मुश्रीफ ने राज्य के भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील से होम्योपैथी दवा आर्सेनिक अल्बम-३० की खरीदी को लेकर लगाए गए आरोपों पर माफी मांगने की मांग की है. इस संबंध में मुश्रीफ ने पाटील को पत्र लिखा है. मुश्रीफ ने कहा कि पाटील ने राज्य सरकार की बदनामी की है. इसके लिए उन्हें माफी मांगना चाहिए. यदि पाटील माफी नहीं मांगते है तो मैं उनके खिलाफ फौजदारी दावा दाखिल करुंगा. मुश्रीफ ने कहा कि, पाटील ने दावा किया है कि, आर्सेनिक एल्बम दवा २ रुपए में मिलती है. यदि दवा २ रुपए में बाजार में मिल रही है तो मैं सभी जिला परिषदों को पाटील से संपर्क करने के लिए निर्देश दूंगा. मुश्रीफ ने कहा कि, दवा खरीदी को लेकर पाटील का आरोप गलत है. बॉ्नस पाटील ने यह लगाया था आरोप इससे पहले प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील ने आरोप लगाया था कि, सरकार को केंद्रीय वित्त आयोग की निधि के ब्याज की राशि का इस्तेमाल करने का अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा था कि, बाजार में २ रुपए में मिलने वाली दवा को ग्रामीण विकास विभाग २३ विभाग २३ रुपए में खरीद रहा है. बॉ्नस इसलिए लिया दवा बांटने का फैसला १३ वें वित्त आयोग के साल २०१० से २०१५ तक की अवधि में विभिन्न जिला परिषदों में बिना खर्च हुई ९ से १० करोड रुपए की निधि पडी है. इस निधि के ब्याज को खर्च करने का अधिकार राज्य सरकार को है. इसके अलावा १४ वें वित्त आयोग की बिना खर्च निधि का इस्तेमाल नहीं होने पर केंद्र सरकार को लौटाना पडता या फिर १५ वें वित्त आयोग की निधि वितरण पर इसका परिणाम होता. इसलिए सरकार ने बकाया निधि से ग्रामीण इलाकों में ५ करोड लोगों को मुफ्त में दवा वितरीत करने का फैसला लिया है.