अमरावतीमहाराष्ट्र

दोनों ठाकरे साथ आये तो राजनीति में नई दिशा प्राप्त होगी

विधायक गजानन लवटे का प्रतिपादन

दर्यापुर/दि.22- उद्धव बालासाहब ठाकरे शिवसेना पार्टी प्रमुख व महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना पार्टी प्रमुख राज ठाकरे यह दोनो भाई एकसाथ आ गये, तो महाराष्ट्र की राजनीति नई दिशा प्राप्त होगी, ऐसा विधायक गजानन लवटे ने कहा है.
विधायक गजानन लवटे ने आगे कहा कि, ठाकरे बंधुओं का विवाद काफी मामूली स्वरुप का है. वह कुछ समय का रहता है. उसे गंभीरता से नहीं लिया जाता. राजनीति में कोई किसी का हमेशा का दुश्मन नहीं रहता. इस कारण विरोधियों ने उसमें आग में तेल डालने का काम किया. लेकिन वर्तमान स्थिति में महाराष्ट्र में निचले स्तर की राजनीति हो रही है. इसके लिए पार्टी संगठन और छोटे दल की एकजुटता महत्व की साबित होती है. ठाकरे परिवार के दो भाईयों में दरार आने से उनका फायदा विरोधियों ने लिया. जब उनके संगठित होने से भविष्य की राजनीति महाराष्ट्र के हित की साबित होगी. दो भाई और ठाकरे परिवार एकसाथ आने से महाराष्ट्र की राजनीति में बदलाव होगा. आगामी समय में महाराष्ट्र यह विकास की दिशा में तेजी से बढेगा. इसमें कोई संदेह नहीं है, ऐसा भी विधायक गजानन लवटे ने कहा. पारिवारिक विवाद किसी भी भाईयों में होते रहते है, लेकिन उसे कहा विराम देना, यह भविष्य का समय ठहराता है. वह समय अब आ गया है. दो भाई एकसाथ आ गये, तो महाराष्ट्र की राजनीति में दूध में शक्कर गिरे जैसा होगा, ऐसा भी विधायक गजानन लवटे ने कहा.

 

Back to top button