अमरावतीमहाराष्ट्र

ई-चालान नहीं भरा तो वाहन होगा जब्त, मुकदमा होगा दर्ज

अपर पुलिस महासंचालक ने जारी किये सख्त निर्देश

अमरावती/दि.10 ई-चालान केसेस को लेकर कार्रवाई करते समय दंड वसूलीे व वाहन जब्ति करने हेतु यातायात विभाग के अपर पुलिस महासंचालक ने आदर्श कार्यप्रणाली को तय किया है. समूचे राज्य में अनपेड चालान की रकम करोडों रुपयों के आसपास हो जाने के चलते एडीजी ने राज्य के सभी पुलिस घटकों को इस संदर्भ में आवश्यक निर्देश जारी किये है. जिसके तहत कहा गया है कि, अदालत की अनुमति प्राप्त करते हुए संबंधित अनपेड चालान धारकों के वाहनों को जब्त किया जाये और उनके खिलाफ अदालतोें में मुकदमे भी दर्ज किये जाये.
इसके साथ ही इस निर्देश में कहा गया है कि, यदि ई चालान से संबंधित मामलों में चालान धारकों द्वारा अपनी मर्जी से समझौता करते हुए चालान की रकम भरने की तैयारी दर्शायी जाती है, तो उनसे चालान की रकम को स्वीकार कर ई-चालान मामलों का निपटारा किया जाना चाहिए. परंतु यदि ऐसे वाहन चालक व मालिक चालान की रकम भरने हेतु तैयार नहीं होते है, तो उनके खिलाफ बिना विलंब अदालत में दोषारोप पत्र यानि मुकदमे दायर किये जाने चाहिए.

* जिले मेें ई-चालान के 8.77 करोड रुपए बकाया
जिला यातायात शाखा द्वारा विगत एक वर्ष के दौरान यातायात नियमों के उल्लंघन को लेकर 10.22 करोड रुपयों का दंड विभिन्न वाहन चालकों पर लगाया गया है. जिसमें से 8.77 करोड रुपयों के ई-चालान अनपेड है. ऐसे में अब संबंधित वाहन चालकों के खिलाफ वाहन जब्ती की कार्रवाई करते हुए उनके खिलाफ अदालतों में मुकदमे दर्ज करने की कार्रवाई भी की जाएगी, ऐसी जानकारी जिला यातायात पुलिस विभाग द्वारा दी गई है.

* दंड की रकम तुरंत अदा करें
ई-चालान मामलों में कार्रवाई करते हुए दंड वसूली व वाहन जब्ती के लिए घोषित आदर्श कार्यप्रणालीनुसार अमल किया जा रहा है. ऐसे में वाहन जब्ती व मुकदमे की कार्रवाई से बचने हेतु ई-चालान का भुगतान बकाया रहने वाले वाहन चालकों ने जल्द से जल्द अपने वाहनों पर लगे दंड की रकम को अदा करना चाहिए.

Back to top button