अमरावतीमहाराष्ट्र

किसानों को पूर्ण कर्जमाफी नहीं दी तो, 1 मई को अन्नत्याग आंदोलन

मुख्यमंत्री फडणवीस के नाम उपजिलाधिकारी को सौंपा निवेदन

मोर्शी /दि.23– तहसील के किसानों को पूर्ण कर्जमाफी दी जाए अन्यथा तहसील के किसान 1 मई को महाराष्ट्र दिवस पर जिलाधिकारी कार्यालय तथा मंत्रालय के सामने अन्नत्याग आंदोलन करेंगे. जिसमें किसानों ने इस आशय का निवेदन उपजिलाधिकारी को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नाम सौंपा.
निवेदन में कहा गया कि, सत्तारुढ भाजपा सरकार ने घोषणापत्र जारी कर कहा था कि, चुनाव के बाद किसानों का पूरा कर्ज माफ कर दिया जाएगा. चुनाव के बाद भाजपा सरकार सत्ता में आई. लेकिन बजट सत्र में किसानों की कर्जमाफी की घोषणा नहीं की गई. कर्जमाफ न होने के चलते किसानों की आत्महत्या बढ रही है. कर्ज में डूबे हुए किसान अपने खेतो में बुआई करते है, लेकिन असमय बारिश के चलते सोयाबीन और कपास फसल बर्बाद हो गई. किसानों को अपनी फसल का समर्थन मूल्य भी नहीं मिल पाता और उन्हें अपना कृषि माल खुले बाजारों में बेचना पडता है, जिससे उनका आर्थिक नुकसान भी हो रहा है. किसान मुरलीधर डहाणे, प्रमोद चौधरी, पुरुषोत्तम धोटे, राजेंद्र पाथरे, नंदकिशोर सोमवंशी, विवेक वानखडे सहित सैकडों किसान 1 मई को महाराष्ट्र दिवस पर आंदोलन करेंगे, ऐसी चेतावनी भी निवेदन द्वारा दी गई है.

Back to top button