अमरावती

किसानों की मांगे पुरी नही होने पर 28 को करेगें रास्ता रोको आंदोलन

लोक विकास संगठन ने भेजा मुख्यमंत्री को पत्र

अमरावती/दि.18– जिले के किसानों की कपास को 12 हजार रुपये भाव देने, सोयाबीन को 9 हजार रुपये भाव मिलने सहित अन्य मांगो को लेकर लोकविकास संगठन की ओर से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया तथा मांग पुरी न होने की दृष्टी से 28 दिसंबर को रास्ता रोकों आंदोलन की चेतावनी भी संगठन की ओर से दी गई.

लोक विकास संगठन की ओर से राज्य के मुख्यमंत्री को जिलाधिकारी कार्यालय स्थित डिस्पेच के मार्फत पत्र भेज कर संगठन की ओर से मांग की गई कि किसानों व्दारा उगाई गई कपास को 12 हजार रुपये हमी भाव दिया जाए. इसी तरह सोयाबीन को 9 हजार भाव मिले, पिछले वर्ष खरीप हंगामा फसल बिमा की राशि किसानों को तुरंत दिया जाए, पिछले वर्ष मंजुर संतरा फसल बिमा किसानों को तुरंत देने,नवंबर महिने में हुई अचानक बारिश के कारण किसानों के नुकसान के लिए तुरंत मदद दी जाने, इस वर्ष आग्रीम फसल बिमा किसानों को मिलने, अतिवृष्टी मंजुर रकम किसानों को मिलने के लिए किसानों को हो रही परेशानी से छुटकारा दिलाने सहित अनेक मांगो को जल्द पुरा करने की मांग निवेदन के मार्फत से राज्य के मुख्यमंत्री से की गई. इन मांगो पर जल्द पुरा न किए जाने पर 28 दिसंबर को सुबह 10 बजे अचलपुर व चांदुर बाजार राज्य महामार्ग पर सैकडो किसानों व्दारा रास्ता रोको आंदोलन किए जाने की चेतावनी भी इस समय दी गई.

Related Articles

Back to top button