अमरावती

भगवान हाथी की पुकार सुनते है तो हमारे लिये भी आएंगे

शिवधारा आश्रम में श्रीमद् भागवत महापुराण कथा

डॉ. संतोषकुमार महाराज ने चौथे दिन सुनाई कथा
अमरावती-दि.16  स्थानीय सिंधु नगर स्थित पूज्य शिवधारा आश्रम में पितृपक्ष के निमित्त चल रही श्रीमद् भागवत महापुराण की कथा के चौथे दिन पर विशेष तौर पर संत श्री डॉ.संतोष कुमार जी महाराज ने कथाओं के माध्यम से उदाहरण देते हुए कहा कि, जब गजेंद्र नदी में स्नान करने हेतु गए थे और गिराह ने उनके पैर को पकड़ा था, तब परिवार एवं संसार वालों का साथ न मिलने पर उन्होंने भगवान नारायण को पुकारा था, तो भगवान नारायण गरुड़ पर चढ़कर अपने सुदर्शन चक्र से उस मगरमच्छ का उद्धार करके उस गजेंद्र की रक्षा करी थी, तो अगर भगवान एक गजेंद्र की रक्षा कर सकते हैं तो क्या हम अपने कष्ट तकलीफों में उनको पुकारेंगे, बुलाएंगे हरि नहीं आएंगे, ऐसा तो नहीं हो सकता, बस हां जरूरत है गजेंद्र की भांति तड़प भरी हृदय की प्रार्थना की. आगे महाराज श्री ने वामन अवतार के संदर्भ में उल्लेख किया. अगर राजा बलि ने वामन भगवान को दान में 3 पग धरती दान दी थी, तो उसके बदले में भगवान ने उनको सदा के लिए पाताल का राजा बना दिया है और हर चार चार महीने के बाद आदि देव ब्रह्मा विष्णु महेशजी उनके दरवाजे पर सेवा देने हेतु जाते हैं, हम भी जब दान धर्म वाला जीवन बनाएंगे तो हमें भी उसके फल रूप में परमात्मा कई गुना ज्यादा लौटा कर देंगे.
1008 सतगुरु स्वामी शिवभजन जी महाराज जन्म उत्सव के उपलक्ष में रविवार 18 सितंबर को सुबह निशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजित किया गया है. जिसमें 15 विशेषज्ञ डॉक्टर अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे. विशेष तौर पर डॉ.गोविंद लाहोटी, डॉ.योगेश राठौड़ एवं डॉ.संग्राम देशमुख यह तीनों डॉक्टर्स अपनी हस्ती रोग मरीजों की सेवाएं प्रदान करेंगे, डॉ नीरज राघानी जी हृदय रोग विशेषज्ञ अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे, डॉ सिकंदर आडवाणी जी नस एवं मानसिक बीमारियों की जांच करेंगे, डॉ.जयश्री इंगोले शल्य संबंधित विकारों की सेवा प्रदान करेंगी, डॉ.सतीश डहाके छाती दमा के विशेषज्ञ अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे, डॉ राहुल मोपारी एंडोक्राइनलाजस्ट जो थायराइड मधुमेह एवं हारमोंस संबंधित बीमारियों की जांच का उपचार करेंगे, डॉ राहुल घुले जी मूत्र रोग बीमारियों की जांच करेंगे, डॉ.शालिनी हरवानी जी बाल रोग सेवाएं प्रदान करेंगे, डॉ रवि गणेशकर कान नाक घसा संबंधित बीमारियों की जांच व उपचार करेंगे, डॉ अंशु चांडक चर्म रोग एवं केश रोग संबंधित बीमारियों की जांच करेंगे, डॉ. पूजा सेवानी स्त्री रोग संबंधित बीमारियों की जांच व उपचार करेंगे एवं डॉ रोशन चंदवानी जी दंत रोग संबंधित मार्गदर्शन करेंगे.इन सभी शिविरों का लाभ उठाने का आह्वान शिवधारा मिशन फाउंडेशन ने करा है, जिसकी रजिस्ट्रेशन चालू है और शिविर का समय सुबह 9 बजे से रहेगा.

Back to top button