अमरावती

मुंह में गुटखा दिखा तो कार्रवाई

प्रकल्प अधिकारी का कर्मचारियों को समय पर उपस्थित रहने का आदेश

धारणी/दि.15– मेलघाट के आदिवासी बंधुओं के विकास के लिए जिले का सबसे बड़ा प्रकल्प विभाग का कार्यालय धारणी शहर में है. इस कार्यालय में पहली बार प्रकल्प अधिकारी एक्शन मोड पर आये. उन्होंने कर्मचारियों को कार्यालय में समय पर उपस्थित रहने, गुटखा न खाने, आदिवासी बंधुओं के काम तत्काल करने के निर्देश दिए.
मेलघाट के आदिवासी बंधुओं के सर्वांगीण विकास हेतु धारणी शहर में एकात्मिक आदिवासी विकास विभाग का प्रकल्प कार्यालय है. जिसके प्रमुख सहायक जिलाधिकारी तथा प्रकल्प अधिकारी रिचर्ड यांथन (आयएएस) ने स्वयं गत एक महीने से कार्यालय के कर्मचारी हस्ताक्षर का मस्टर हाथ में लिया. समय का बंधन वे स्वयं पाल रहे हैं. वहीं कार्यालय के अधिकारियों को भी उन्होंने हर रोज मस्टर पर हस्ताक्षर करने की आदत डाली है. दरमियान मेलघाट के कर्मचारियों की अनास्था के कारण नागरिकों के शासकीय कार्यालय के काम समय पर नहीं होने की शिकायतें समय-समय पर होती है. यांथन की चेतावनी के बाद कर्मचारियों की कार्य पद्धति में बदल होगा क्या, इस ओर सभी का ध्यान लगा है.

Related Articles

Back to top button