मैं वहां पर आई, तो भारी पडेगा सर!
पूर्व सांसद राणा ने सीएस को दी चेतावनी

* जिला अस्पताल की असुविधाओं को लेकर भडकी
अमरावती/दि.2 – स्थानीय जिला सामान्य अस्पताल में साफसफाई के अभाव सहित विभिन्न असुविधाओं को लेकर मरीजों के परिजनों की ओर से मिलनेवाली शिकायतों से संतप्त होकर भाजपा नेत्री को पूर्व सांसद नवनीत राणा ने जिला शल्य चिकित्सक को फोन करते हुए जमकर आडेहाथ लिया और कहा कि, जिला सामान्य अस्पताल में सभी सुविधाओं को तुरंत चुस्त-दुरुस्त किया जाए, अन्यथा वे खुद जिला सामान्य अस्पताल पहुचेंगी, जो अस्पताल प्रशासन को अच्छा-खासा भारी पडेगा.
पूर्व सांसद नवनीत राणा ने जिला शल्य चिकित्सक को फोन लगाते हुए कहा कि, उन्होंने आज जिला सामान्य अस्पताल परिसर में खिंचे गए फोटो देखे, जिसमें साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि, अस्पताल के स्वच्छतागृहों व शौचालयों में कोई साफसफाई नहीं है. जिसके चलते वहां पर प्राकृतिक विधि से निवृत्त होने हेतु कोई भी नहीं जा सकता है. ऐसे में सबसे बडा सवाल यह है कि, सफाई ठेकेदार क्या कर रहे है, और सफाई के लिए सरकार की ओर से दी जानेवाली निधि कहां खर्च हो रही है. इस समय पूर्व सांसद नवनीत राणा ने यह भी कहा कि, उन्हें अब रोजाना नियमित तौर से इर्विन अस्पताल में होनेवाली साफसफाई के फोटो चाहिए रहेंगे और अगर इर्विन अस्पताल में नियमित साफसफाई नहीं होती है तो वे खुद अस्पताल परिसर का दौरा करेंगी और उनका अस्पताल पहुंचना संबंधित अधिकारियों पर भारी पडेगा. इसके अलावा पूर्व सांसद नवनीत राणा ने यह भी कहा कि, इर्विन अस्पताल में गंभीर स्थिति वाले मरीजों से सीटी स्कैन भी नहीं हो रहे है, इस बात की भी तुरंत जांच की जानी चाहिए.