समस्या की ओर अनदेखी तो चुनाव पर करेंगे बहिष्कार
भाकपा ने आयुक्त व कार्यकारी अभियंता को सौंपा ज्ञापन
अमरावती-/ दि. १२ तपोवन से रहाटगांव महामार्ग (समांतर) सर्विस रोड का काम तत्काल शुरु किया जाए. अगर काम शुरु नहीं हुआ अथवा इस परिसर की समस्या की ओर अनदेखी हुई तो आनेवाले मनपा चुनाव पर बहिष्कार करने की तैयारी भाकपा के नेतृत्व में परिसर के नागरिकों ने दर्शायी है. इस संबंध में सोमवार को मनपा आयुक्त व कार्यकारी अभियंता को ज्ञापन दिया गया. ज्ञापन में कहा गया है कि, दत्तविहार कॉलनी, अजमिरे ले-आउट, हरिहर कॉलनी, मां भगवती कॉलनी, मोहनदिप कॉलनी, गोविंद नगर, मिनाक्षी कॉलनी, नागर्जुन कॉलनी, आदित्य कॉलनी, संकेत कॉलनी, यादव कॉलनी, गंगोत्री कॉलनी, मध्ाुबन कॉलनी, सद्गुरु कॉलनी आदि बस्तियों में रहनेवाले नागरिकों को तपोवट गेट से रहाटगांव सर्विस रोड महत्वपूर्ण है. यहां पर देर रात तक आवागमन शुरु रहता है. उक्त मार्ग का डामरीकरण किया जाए. तिाा नाली निर्माण कार्य करने साथ यहां पर स्ट्रीट लाइट लगाना भी जरूरी है. किंतु राष्ट्रीय महामार्ग प्रशासन व मनपा प्रशासन एकदूसरे पर जिम्मेदारी ढकेल रहे है. उक्त विषय पर प्रशासन का ध्यानाकर्षण करने के लिए यहां के सभी नागरिक रविवार २० दिसंबर को तपोवन गेट के सामने आंदोलन करेंगे. मनपा आयुक्त तथा राष्ट्रीय महामार्ग क्र.६ उपविभाग के कार्यकारी अभियंता को भाकपा के जिला सहसचिव डॉ.ओमप्रकाश कुटेमाटे के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया. इस समय आर.वी इंगलेकर, अमित गावंडे, बालासाहब गावंडे, अशोक सोनारकर, एड.भरत ढोके, गोपालराव वर्धे, कविश बागेकर, रत्नगोप नाईक, विजयसिंग पाटिल, जीवन कुटेमाटे, सुंदरलाल बुंदेले, प्रवीण कुटेमाटे, लक्ष्मीकांत कुटेमाटे, जगदिश आत्राम उपस्थित थे.