न्याय नहीं मिलने पर 26 से समृद्धि महामार्ग का करेंगे काम बंद
पत्रकार परिषद में ओंकेश्वर तर्हेकर ने दी जानकारी
अमरावती/प्रतिनिधि दि.२५ – नांदगांव खंडेश्वर तहसील के यवतमाल मार्ग पर शिवनी रसुलापुर मार्ग पर स्थित ढाबा संचालक ने बीते 14 जून से परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर अनशन शुरु किया है. लेकिन जिला प्रशासन और संबंधित कंपनी की ओर से इस ओर अनदेखी की जा रही है. आज अनशनकर्ता ओंकेश्वर तर्हेकर ने पत्रकार परिषद आयोजित कर 26 जून से समृद्धि महामार्ग का काम बंद करने की चेतावनी दी है.
पत्रकार परिषद में ओंकेश्वर तर्हेकर ने बताया कि उनका ढाबा गैरकानूनी तरीके से और कोई पूर्व सूचना दिये बगैर गिराया गया है. इसलिए जब तक नुकसान भरपाई नहीं दी जाती, तब तक अनशन जारी रखने की बात उन्होंने कही. वे लगातार अपने परिवार के सदस्यों के साथ अनशन पर डटे हुए हैं. लेकिन प्रशासन की ओर से उनके अनशन की दखल नहीं ली जा रही है. 18 जून को वर्धा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के सांसद रामदास तडस ने अनशन मंडप को भेंट दी थी और चर्चा कर समस्याएं जानी. इस समय मामले का निराकरण करने की सूचनाएं भी उन्होंने संबंधित अधिकारियों को दी थी. लेकिन अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की. इसलिए अब 26 जून से समृध्दि महामार्ग का काम बंद आंदोलन करने का निर्णय उन्होंने लिया है. पत्रकार परिषद में ओंकेश्वर तर्हेकर व हरिदास बनसोड उपस्थित थे.