अमरावती

मास्क नहीं लगाया तो प्रतिष्ठान होगा सील

तहसीलदार मदन जाधव ने दिये सख्त निर्देश

अचलपुर/दि.13 – बीते पंधरा दिनों से जुडवा नगरी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार वृध्दि होती जा रही है. शासन, प्रशासन व्दारा दिये गए नियमों को उल्लंघन करने वालों के खिलाफ प्रशासन की ओर से कार्रवाई की जा रही है. इसके बावजूद भी नागरिक अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहे है. बढते संक्रमण को गंभीरता से लेते हुए तहसीलदार मदन जाधव ने निर्देश जारी किये है कि शनिवार से अगर कोई दुकानदार बैगर मास्क पहने दिखाई दिया तो उसका प्रतिष्ठान आगामी 15 दिनों के लिए सील कर दुकान मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया जाएगा.
अचलपुर व परतवाडा इस जुडवा शहर में हर दिन कोरोना मरीजों पाये जा रहे है. कोरोना ने तकरीबन तहसील के हर क्षेत्र को अपनी चपेट में लिया है. प्रशासन व्दारा नागरिकों को बार-बार दिशा निर्देश जारी करने के बावजूद भी कई नागरिक प्रशासन के निर्देशों की ओर अनदेखा कर रहे है. दो दिनों पहले नगर पालिका प्रशासन ने मास्क न पहनने वालों के खिलाफ कार्रवाई मुहिम छेडकर दर्जनों नागरिकों से जुर्माना वसूला था. कोरोना की रफ्तार बढ जाने से अचलपुर के तहसीलदार मदन जाधन ने कडे कदम उठाते हुए त्रीसूत्री का पालन न करने वाले दुकानदारों पर कडी कार्रवाई के रुप में प्रतिष्ठान सील करने के आदेश दिए है. विशेष यह कि जुडवा नगरी में विगत कुछ दिनों से कोरोना की वापसी हुई हैं. एक ही इलाकें में 50 से अधिक मरीज पाए जाने से सनसनी मच गई है. कोरोना रोकने के लिए प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहे है.

Related Articles

Back to top button