अमरावती

पेडों को कील ठोंकी तो होगी कार्रवाई

मनपा ने दी चेतावनी

वृक्षप्रेमी मित्रों ने की थी शिकायत
अमरावती/दि.2- पेडों में कीले लगाकर विज्ञापन लगानेवालों की अब खैर नहीं. पेड पर कील ठोंककर विज्ञापन लगानेवाले व्यवसायियों के खिलाफ महाराष्ट्र संपत्ति के विदु्रपीकरण को जिम्मेदार ठहराते हुए इस आरोप के तहत अधिनियम 1995 नुसार पुलिस में मामला दर्ज किया जाएगा, ऐसा मनपा ने स्पष्ट किया है. महापालिका क्षेत्र में मुख्यत: मुख्य मार्ग पर लगे पेडों को कील ठोककर व्यवसायी उनके विज्ञापन के फलक, पोस्टर, सूचनापत्रक लगाते है. जिससे पेडों को नुकसान पहुंचने के साथ ही शहर की सुंदरतो को ग्रहण लग रहा था. इसलिए इस पर वृक्षमित्र व पर्यावरण स्नेहीयों ने तीव्र आपत्ति जताते हुए मनपा से शिकायत की थी. जिसपर मनपा ने ध्यान केंद्रीत किया और शुक्रवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी की है. इसके आगे अगर पेडों पर कील ठोंककर विज्ञापन के फलक, पोस्टर्स और बैनर लगाए तो संबंधित व्यवसायियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. संबंधितों ने जल्द से जल्द अपने विज्ञापन हटाएं अन्यथा उनके खिलाफ महाराष्ट्र संपत्ति की विद्रुपीकरण करने के आरोप में अधिनियम 1995 के प्रावधान नुसार पुलिस कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है.

Related Articles

Back to top button