अमरावती

एक सप्ताह में कार्रवाई नहीं तो शहर के ऑटो बंद कर आंदोलन करेंगे

ऑटो युनियन के नितीन मोहोड की निगमायुक्त को चेतावनी

सिटी बस तत्काल बंद कराने की मांग पर नहीं हुआ अमल
अमरावती/ दि. 30- नियम तोडकर शहर के कुछ ही क्षेत्रों में सिटी बस चलाई जा रही है. वह बसेस तत्काल बंद कराई जाए, ऐसी मांग को लेकर ऑटो युनियन ने निगमायुक्त को ज्ञापन सौंपा था. परंतु केवल आश्वासन पे आश्वासन दिया जा रहा है. इस वजह से आज युनियन के सदस्यों ने निगमायुक्त से मुलाकात की और एक सप्ताह में सिटी बसेस बंद नहीं की जाती है तो शहर के सभी ऑटों बंद कर तीव्र आंदोलन छेडा जायेगा, ऐसी चेतावनी युनियन के नितीन मोहोड ने दी है.
नितीन मोहोड ने जानकारी देेते हुए बताया कि दो माह पूर्व मनपा आयुक्त को युनियन की ओर से ज्ञापन सौंपा गया था. उसमें बताया गया था कि सिटी बस के ठेकेदार शहर के अन्य भागों में सिटी बस नहीं चलाते. केवल बडनेरा तक ही बसेस चलाकर मनमानी करते हुए ऑटो चालको के पेट पर लात मार रहे है. सिटी बस का बीमा नहीं कराया. आरटीओ पासिंग नहीं है. सरकार को रायल्टी भी अदा नहीं कर रहे. जिससे राजस्व का भारी नुकसान हो रहा है. इस पर निगमायुक्त ने 15 दिनों में बसेस बंद कराने का आश्वासन दिया. फिर भी कार्रवाई नहीं होने पर युनियन के सदस्य 20 दिन बाद मिलने गए तब उन्हें बताया गया कि बस ठेकेदारोें को नोटिस दिया गया है. 1 तारीख से बंद कराई जाएगी. फिर तीन दिन की मोहलत मांगी. इस तरह तारीख पे तारीख चलती जा रही है. इस बात को देखते हुए आज फिर निगमायुक्त से मुलाकात कर एक सप्ताह की मोहलत दी गई है. अगर एक सप्ताह में नियम तोडकर चलाई जा रही सिटी बसों को बंद नहीं किया जाता है तो शहर के सभी ऑटो बंद कर तीव्र आंदोलन छेडेगे, ऐसी चेतावनी भी युनियन के सदस्यों के साथ नितीन मोहोड ने दी.

 

Related Articles

Back to top button