अमरावतीमहाराष्ट्र

अभी नहीं तो कभी नहीं

युवा प्रमुखों ने किया वानखडे की विजय का संकल्प

* सभी घटक दलों के लीडर्स उपस्थित
अमरावती /दि.4– संविधान विरोधी और तानाशाही के खिलाफ लडाई का यहीं समय है. अभी नहीं तो फिर कभी नहीं का प्रण लेकर महाविकास आघाडी के घटक दलों के युवा प्रमुख समन्वयक बैठक कांग्रेस भवन में हुई मविआ के उम्मीदवार बलवंत वानखडे को विजयी करने का संकल्प कर काम से लग जाने के आदेश युवा कार्यकर्ताओं को दिये गये.
बैठक में पूर्व पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर, पूर्व विधायक सुनील देशमुख के साथ युवा सेना उबाठा के राहुल माटोडे, सागर देशमुख, राकांपा शरद पवार के विनेश आडतिया, अमोल गोहाड, माकपा व भाकपा के सागर दुर्योधन, संभाजी ब्रिगेड के प्रवक्ता प्रा. प्रेम कुमार बोके, प्रा. मनीष पाटील, शरद काले, प्रा. तुषार देशमुख, युवक कांग्रेस के पंकज मोरे, रितेश पांडव, वैभव देशमुख, वैभव वानखडे और आप एवं भीम ब्रिगेड के युवा पदाधिकारी मंचासीन थे.
इस समन्वय बैठक में सागर कलाने, अंकुश साठे, अंकुश खंडारे, आकाश खडस, मनीष पाटील, अमित बेलकर, ऋषीराज काकडे, सुमित राऊत, प्रतीक डुकरे, जयराज ढोरे, श्रेयश बर्वे, हेमंत केने, मयूर विघे, चैतन्य कलाने, ओम पाखरे, सतीश पखाले, नितीन नवले, पंकज मांडले, संजय पाटील, नीलेश देशमुख, गोकुल राठोड, महेश वाटकर, रणजीत तिडके, सुमित रिठे ,रोहित बायस्कर, सागर वडतकर,पंकज राणे, निशिकांत राऊत, निलेश सोनटक्के, शुभम शेरकर,शरद काले विजय घाडगे, साहिल ढोले, वेदांत रामेकर, हर्ष लड्डा, पराग बोंडे, विपुल टेकाडे, गौरव मोहोड, राहुल साबले, महेश देशमु, मिथुन सोलंके, सचिन हटवार, मोरेश्वर इंगले, दीपक भोकरे, पवन ढोबले, गौरव कोकाटे, अमेय देशमुख, संकेत कुलट, नीरज कोकाटे, अक्षय साबले, विकी वानखडे, अमोल इंगोले, सचिन राठोड, आदित्य भुयार, हेमंत वानखडे, राजेश शिंदे, मंगेश मालठाने, दिनेश ठाकरे, उमेश मुंदाने, सागर चांदणे, अभिषेक खंडारे, हरीश ठाकुर, शंतनु देशमुख, सौरभ किरकटे, भाग्येश देशमुख, अभिनव तसरे, वेदांत कने, लोकेश केणे, शैलेश खांडेकर, श्रेयस धर्माले, सुजल इंगले, संकेत साहू, ओम कुबडे, राजेश शेलोकर सहित मविआ के सभी घटक दलों के युवक आघाडी कार्यकर्ता, पदाधिकारी प्रामुखता से उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button