अमरावतीमहाराष्ट्र

संक्रांत पर्व पर नायलॉन मांजे का इस्तेमाल किया तो होगी कार्रवाई

नप प्रशासन ‘एक्शन मोड पर’

दर्यापुर/ दि.13– नये साल के पहले पर्व संक्रांत के अवसर पर कल नायलॉन मांजे का पतंग बाजों ने इस्तेमाल किया तो उन पर कडी कार्रवाई की जायेगी. शहर में नायलॉन मांजे की बिक्री और इस्तेमाल पर नप प्रशासन एक्शन मोड पर है.
नप द्बारा सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि शहर में नायलॉन मांजे पर प्रतिबंध है. नप क्षेत्र अंतर्गत कोई नायलॉन मांजे की बिक्री करते या फिर पतंग उडाने में नायलॉन मांजे का इस्तेमाल करता हुआ पाया गया तो उसकी जानकारी नप स्वच्छता विभाग के परिमल देशमुख, मो. शफीक शेख, प्रियंका खोरगले, सुशील मारवे, एश्वर्या भोगे को दें. नायलॉन मांजे से अनेक नागरिक और पशु पक्षियों ने अपनी जाने गंवाई है. नागरिकों को इस मामले में सतर्कता बरतने की आवश्यकता है. नागरिक नायलॉन मांजे का इस्तेमाल करना टाले, ऐसा नप प्रशासक तथा मुख्य अधिकारी नंदु परलकर ने नागरिकों से आवाहन किया है.

Back to top button