अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

‘नानक नामु मिलै ताँ जीवां तनु-मनु थीवै हरिआ’

प्रकाश पुरब की गुरुद्वारों में विशेष पाठ

* उमडे श्रद्धालु, सर्वत्र गुरुनानक का जयकारा
* सिख समाज को बधाई देने पहुंचे मान्यवर
अमरावती/दि. 15 – सिख समाज के सर्वोच्च पर्व गुरुनानक देवजी के प्रकाश पुरब की बेला पर आज शहर और परिसर के गुरुद्वारों में विशेष अरदास, पाठ-पूजन और लंगर आयोजन हुए. गुरुद्वारों की फूलों की लडियों से की गई सजावट अत्यंत सुंदर और लुभावनी रही. लंगर में हजारों भक्तों ने श्रद्धापूर्वक प्रसादी पायी तो शहर के कई राजनेता और मान्यवर सिख समाज को बधाई, शुभकामनाएं देने पहुंचे. उन्होंने शबद कीर्तन भी सुने. गुरुग्रंथ साहिब के सामने आस्था से माथा टेका. बूटी प्लॉट स्थित गुरुद्वारा में प्रबंधक समिति में मान्यवरों का सरोपा देकर स्वागत सत्कार किया.
उल्लेखनीय है कि, गत अनेक दिनों से प्रकाश पर्व अंतर्गत रोजाना प्रभात फेरी निकाली गई थी. विभिन्न धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. आज गुरुनानक जयंती पर गुरुद्वारे में शहीद संत संगत सिंघ जी के पौत्र वीर मन्नी सिंघ, श्री अमृतसर साहेब वाले भाई भूपिंदर सिंघ फिरोजपुरी और हजुरी जत्था भाई मुकेश सिंघ द्वारा कीर्तन दीवान सजा. इससे पहले सुबह 8 बजे से ही श्री सुखमनी साहेब जी का पाठ प्रारंभ हो गया था. उपरांत श्री अखंड पाठ साहेब की समाप्ती हुई.
* मान्यवरों ने किया लंगर में भोज
सिख समाज को गुरुनानक जयंती की बधाई देने और गुरुग्रंथ साहिब के पवित्र दर्शनार्थ शहर के मान्यवर पहुंचे थे. उनमें सर्वश्री संजय खोडके, डॉ. सुनील देशमुख, तुषार भारतीय, अनिल तरडेजा, जगदीश गुप्ता, विजय खंडेलवाल, डॉ. संजय तीरथकर, कैलाश लड्ढा, रविशंकर केसरवानी, प्रशांत वानखडे आदि का समावेश रहा. सभी ने गुरुद्वारे में माथा टेककर लंगर में प्रसादी पायी. इस अवसर पर गुरुद्वारा श्री गुरुसिंघ सभा प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष तजिंदर सिंघ उबोवेजा, कार्यकारी अध्यक्ष मनधीर सिंघ नंदा, सचिव प्रल्हादसिंघ साहनी, कोषाध्यक्ष गगनदीपसिंघ साहनी, मनजीत सिंघ होरा, हरप्रीत सिंघ सलूजा, अजिंदर सिंघ मोंगा, रतनदीप सिंघ बग्गा, परमजीत सिंघ सलूजा, यशपाल सिंघ सलूजा, यशपाल सिंघ सलूजा, गिरीश सिंघ सावल, हरमित सिंघ मोंगा, रवींद्रपाल सिंघ अरोरा, आशीष मोंगा, प्रितपाल सिंघ मोंगा, अमरजीत सिंघ जुनेजा, विवेक छाबडा, दिलीप सिंघ बग्गा, सतपाल सिंघ बग्गा, जगदिशराज छाबडा, हेमेंद्र सिंघ पोपली, गुरुविंदर सिंघ नंदा, राजेंद्र सिंघ सलुजा, हरप्रीत सिंघ बग्गा, गुलशन सिंघ बग्गा, नवलजित सिंघ उबोवेजा, परमिंदर सिंघ साहनी, कुलदीप सिंघ लोटे, पंकज छाबडा आदि सहित बडी संख्या में महिला श्रद्धालु और बालगोपाल उपस्थित थे.

* 1111 लीटर केसर दूध की सेवा
555 वां गुरु नानक देव जी जयंती के पावन अवसर पर 1111 लीटर केसर दूध की सेवा की जायेगी. श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के शुभ अवसर पर, खालसा ग्रुप ने सभी संगत के लिए 1111 लीटर केसर दूध की विशेष सेवा आयोजित की है. गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा अमरावती में आज शाम 07.30 से आयोजित सेवा में गुरुभक्तों ने शामिल होकर गुरु जी के आशीर्वाद प्राप्त करें और गुरु घर की खुशियां प्राप्त करने का आह्वान किया है.

* रक्तदान शिविर हुआ
गुरुद्वारा परिसर में प्रकाश पुरब उपलक्ष्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. 23 यूनिट रक्त संकलन किया गया. पीडीएमएमसी की ब्लड बैंक की डॉ. चैताली अहिरराव, स्वाति चुडे, नीलेश चौखंडे, प्रतीक नेवारे, रक्तदान समिति के महेंद्र भूतडा, अजय दातेराव, संजय कुलकर्णी सर, राकेश ठाकुर, शैलेश चौरसिया, जस्सी नंदा और गुरुद्वारा प्रबंधक समिति का योगदान रहा.

Related Articles

Back to top button