अमरावती

मंजूर विकास कार्य जल्द शुरु न हुए तो करेंगे आंदोलन

पूर्व शिक्षा सभापति गावंडे ने दी चेतावनी

अमरावती / दि.२३ -वडाली प्रभाग में पिछले कुछ दिनों से पत्राचार करने पर कुछ स्थानों पर विकास कार्य के मंजूर हुए है, किंतु अब तक संबंधित ठेकेदार द्वारा काम की शुरुआत नहीं करने पर लोगों में रोष व्यक्त हो रहा है. ऐसे में मंजूर किए गए निधि के विकास कार्य तत्काल शुरु करने की मांग को लेकर पूर्व शिक्षा सभापति आशीष गावंडे ने मनपा आयुक्त को पत्र दिया है. तथा पत्र में ३१ दिसंबर से यदि विकास कार्य आरंभ नहीं हुए तो नववर्ष के पहले दिन तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है. मनपा में प्रशासक राज जारी होने के चलते शहरवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में पिछले कुछ दिनों से शहर की साफसफाई भी ठप है. कई स्थानों पर मुख्य सड़कें बदहाल है तथा स्ट्रीट लाइट भी बंद होने का आरोप मनपा के पूर्व शिक्षा सभापति आशीष गावंडे ने किया है.

Back to top button