-
मुख्य अभियंता कार्यालय में पहुंचा प्रादेशिक संचालक का पत्र
अमरावती/दि.24 – बकाया विद्युत बिलों की वसूली का लक्ष्य पूरा नहीं करने के चलते महावितरण ने कार्यकारी अभियंताओं की एक वर्ष की वेतनवृध्दि को रोक दिया है. साथ ही इस आशय का पत्र प्रादेशिक संचालक कार्यालय से विगत 4 जनवरी को ही महावितरण के स्थानीय मुख्य अभियंता कार्यालय में पहुंचा है. ऐसी जानकारी सामने आयी है.
बता दें कि, महावितरण द्वारा विगत कुछ दिनों से विद्युत बिलों की वसूली हेतु अभियान चलाया जा रहा है तथा महावितरण के प्रादेशिक संचालक द्वारा बकाया विद्युत बिलों की वसूली हेतु कार्यकारी अभियंताओं को बकाया बिलों की वसुली हेतु टार्गेट दिया गया था. कोविड काल के दौरान बिलोें की बकाया रकम बढ जाने के चलते महावितरण को अपना व्यवस्थापन खर्च चलाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है. ऐसे में वरिष्ठ कार्यालय से स्थानीय अधिकारियों पर अधिक से अधिक वसुली करने को लेकर दबाव डाला जा रहा है. वहीं अब स्थानीय कार्यकारी अभियंताओं द्वारा वसूली की उद्दिष्टपूर्ति नहीं किये जाने के चलते उनकी एक वर्ष की वेतनवृध्दि रोके जाने से संबंधित पत्र विगत 4 जनवरी को स्थानीय मुख्य अभियंता पुष्पा चव्हाण के पास पहुंचा है. वहीं वसुली का लक्ष्य पूरा नहीं करने को लेकर कनिष्ठ स्तर के अधिकारियों व कर्मचारियों पर भी कार्रवाई की जा सकती है. ऐसी जानकारी महावितरण के विश्वसनीय सूत्रों द्वारा दी गई है.