बिल नहीं भरा तो तत्काल लाइन काटते, बत्ती गुल होने पर कहां जाती तत्परता
शिवसेना शहर प्रमुख ठाकरे बरसे

* महावितरण कार्यकारी अभियंता का घेराव
* शहर के बडे भूभाग में चल रही 15 दिनों से आंख मिचौली
अमरावती/ दि. 19- शिवसेना शिंदे गट के शहर प्रमुख आशीष ठाकरे ने शहर के बडे व्यापारिक क्षेत्र सहित आधे भूभाग में गत 15 दिनों से चली आ रही बिजली की आंख मिचौली के मुद्दे पर आज सैकडों कार्यकर्ता सहित कार्यकारी अभियंता का घेराव कर अनेक सवाल दागे. ठाकरे ने कहा कि बिजली बिल का भुगतान न करने पर महावितरण के कर्मचारी कनेक्शन कट करने की बडी जल्दबाजी करते हैं. ऐसी ही तत्परता बत्ती गुल होने पर क्यों नहीं दिखाई जाती. बिजली बार- बार खंडित होने से सभी के काम धंधों पर असर पड रहा है अत: बिजली आपूर्ति सुचारू रखने की मांग शिवसेना ने उठाई. कार्यकारी अभियंता ने अगले पखवाडे भर में आपूर्ति सुचारू रखने का आश्वासन दिया. उल्लेखनीय है कि अमरावती मंडल ने गत शुक्रवार को ही इस बारे में प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया था. 12 घंटे में 15 बार बिजली खंडित होने की खबर से जनप्रतिनिधि भी हरकत में आए हैं.
इस समय शिवसेना के मंगेश कविटकर, प्रमोद नागापुरे, राज नारायण रायकवार, सूरज रायकवार, मयूर डांगे, किशोर तावडे, उमेश मानकर, अमोल पखाले, सतीश माकोडे, राहुल तांबारे, हर्षल वानखडे, सुशांत उइके, प्रकाश सरडे, शुभम फोफाटे, आर्शीष बर्वे, विवेक भाकरे, आनंद डहाके, सुरेश गडवाल, रोशन पांडे, मनोज वानखडे, मुकेश तारापुरे, संदीप लादे, वेदांत काठोले, मंगेश बावनथडे, प्रज्वल कोकाटे, आदित्य डांगे, किशोर मालोकार, मंगेश वानखडे सहित बडी संख्या में उपभोक्ता मौजूद थे.
सही जानकारी दी जाएं
आशीष ठाकरे ने दो पेज का विस्तृत निवेदन कार्यकारी अभियंता को सौंपा. नवीन कॉटन मार्केट सेंटर, शेगांव सेंटर, नवसारी, गाडगेबाबा परिसर और अन्य शिकायत निवारण केन्द्रों में बार- बार घंटों गुल हो रही बिजली आपूर्ति की शिकायत रखी. उन्होंने कहा कि बिजली कंपनी के अधिकारी व कर्मचारियों को फोन करने पर वे सही जानकारी नहीं देते. उनसे कहा जाए कि वे सही अपडेट दें. ठाकरे और शिवसैनिक आक्रमक नजर आए. उन्होेंने मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी.
* इन धंधों का हो रहा नुकसान
कार्यकारी अभियंता को दिए गये निवेदन में कहा गया कि आईस्क्रीम शीत पेय व अन्य दुकानों का गाहे- बगाहे बिजली आपूर्ति खंडित होने से नुकसान हो रहा है. उन्होंने आगे बारिश के सीजन को देखते हुए अभी से पुख्ता इंतजाम करने का अनुरोध किया.