अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

बच्चें पूछते थे, तू जेल में क्यों जानेवाली है?

जात प्रमाणपत्र का सर्वोच्च परिणाम, रो पडी नवनीत

अमरावती/दि.05– सर्वोच्च न्यायालय के आज के फैसले के बाद और नामांकन दाखिल करने के पश्चात नवनीत राणा ने मीडिया से बातचीत की. जात प्रमाणपत्र के रिझल्ट के कठिण दौर में रवि राणा ने मुझे हमेशा विश्वास दिया. वें कहते थे, कमजोर नहीं पडना है. आखिरकार उनका कहना सच हुआ. नवनीत ने कहा, अब तो मेरे साथ मोदी है.

Back to top button