अमरावती

मुआवजा नहीं दिया तो अडत व्यापारी ने दी फांसी लगाने की चेतावनी

अचलपुर एपीएमसी में लगातार हो रही चोरी

परतवाडा/दि.25 – अचलपुर कृषि उपज बाजार समिति में किसान और अडतिया व्यापारियों का रखा अनाज लगातार चोरी हो रहा है. कल सोमवार को स्थानीय लिलाई ट्रेडर्स अडत अनाज दुकान से किसान सुरेश भोजने के तुअर के तीन कट्टे चोरी हो गए. कृषि उपज मंडी प्रशासन को इसकी सूचना देकर चोरी की गई तुअर का मुआवजा नहीं दिया गया तो, फांसी लगाकर आत्महत्या करने की चेतावनी अडत व्यापारी अनुप भोजने ने दी. इससे कृषि उपज बाजार समिति में खलबली मच गई.
कृषि उपज बाजार प्रशासन ने समझा बुझाकर अनुप भोजने को शांत किया. भोजने ने अपने साथ फांसी लगाने के लिए लायी नायलॉन रस्सी भी छिन ली. जिससे अनर्थ टल गया. कृषि उपज बाजार समिति में चोरी की लगातार घटनाएं सामने आयी है. इससे पहले भी तुअर व सोयाबीन चोरी की कई घटनाएं सामने आयी. अडत व्यापारियों की सूचना के बाद भी कृषि उपज बाजार समित प्रशासन ने किसी तरह की ठोस कार्रवाई नहीं की. इसी वजह से 2 क्विंटल 10 किलो तुअर चोरी हो जाने के बाद व्यापारी भोजने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की चेतावनी दी थी. इसपर कृषि उपज बाजार में उपस्थित कर्मचारियों ने हुए नुकसान की भरपाई करवाई. इस समय बाजार समिति कि कर्मचारी जगन्नाथ गुलदे, अमर वानखडे आदि उपस्थित थे.

Back to top button