अमरावती

सहकारी संस्था सक्षम हुई तो किसानों का ही भला होगा

विधायक यशोमती ठाकुर का कथन

* तिवसा उपज मंडी में सोयाबीन व अन्य कृषि माल की खरीदी का आज से शुभारंभ
तिवसा/दि.27– सहकारी संस्था आर्थिक व अन्य बातों में सक्षम हुई तो किसानों का लाभ होता है. यह आज तक अनुभव रहा है. लेकिन इसके लिए संचालक मंडल व किसानों को भी व्यापारी दृष्टिकोण रखना चाहिए. इसी कारण संस्था केवल राजनीति तक ही मर्यादित न रखते हुए सभी ने एकजुटता से संस्था को आगे बढाने का प्रयास करना चाहिए. ऐसा प्रतिपादन विधायक एड. यशोमती ठाकुर ने किया. वे आज कृषि उत्पन्न बाजार समिति में सोयाबीन व अन्य कृषि माल खरीदी के शुभारंभ अवसर पर बोल रही थी.

इस अवसर पर मंच पर जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक के पूर्वाध्यक्ष तथा संचालक सुरेश साबले, तिवसा पंचायत समिति की सभापति कल्पना दिवे, बाजार समिति के सभापति रवि राउत, उपसभापति जयंकांत माहोरे, तिवसा नगर पंचायत के अध्यक्ष योगेश वानखडे, तिवसा तहसील के कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष सेतू देशमुख, सीमा पाटिल, सचिव रोंघे आदि मान्यवर उपस्थित थे. विधायक एड यशोमती ठाकुर ने आगे कहा कि बाजार समिति में खरीदी- बिक्री में बढोतरी हुई तो इसका आर्थिक लाभ मंडी को होगा और इससे किसानों के बच्चों के लिए नई योजना शुरू करते आ सकेगी. कुछ वर्ष पूर्व यह संस्था कर्ज में डूबी हुई थी. लेकिन संचालकों ने अथक परिश्रम कर इसे प्रगति पथ पर लाने में सफलता प्राप्त की है. लेकिन कुछ लोग इसमें अडंगा लाते है. इस ओर अनदेखी करनी चाहिए. मतभेद रहे तो चलेगा. लेकिन आपसी मनमुटाव नहीं होना चाहिए. क्योंकि इससे संस्था की प्रगति में रूकावट आती है. संचालक मंडल द्बारा एकजुटता से संस्था की प्रगति के लिए प्रयास करने चाहिए व व्यापारियों ने भी सहयोग करना चाहिए. संचालक मंडल युवाओं का है जो निश्चित रूप से प्रगति के लिए पूरक है. आप परिश्रम किजिए, निधि कहां से और कैसे लाना यह जिम्मेदारी मेरी है. ऐसा भी यशोमती ठाकुर ने कहा. इस अवसर पर यशोमती ठाकुर के हाथों इस वर्ष का सोयाबीन व अन्य कृषि माल की खरीदी का शुभारंभ किया गया.

Related Articles

Back to top button