अमरावती

दोषियों पर कार्रवाई न हुई तो तीव्र आंदोलन करेंगे

प्रहार ने दी चेतावनी, पंस में अधिकारियों को घेरा

अमरावती/दि.20- भातकुली पंचायत समिति अंतर्गत आने वाले ग्रामपंचायत देवरी निपाणी में घरकुल का निर्माण कार्य चल रहा है. लेकिन इस निर्माण कार्य में बडे पैमाने पर भ्रष्टाचार होने का आरोप लाभार्थियों ने करते हुए इसके खिलाफ शुक्रवार को आक्रामक रुख अपनाया. संतप्त लाभार्थियों ने प्रहार जनशक्ति के नेतृत्व में पंचायत समिति भातकुली में दस्तक दी. इस दौरान वहां पर अधिकारी मौजूद नहीं रहने से नागरिक आक्रामक हुए. घरकुल निर्माण कार्य में दोषियाेंं की जांच कर जल्द से कार्रवाई की जाए अन्यथा पंस कार्यालय के सामने बेमियादी अनशन करने की चेतावनी प्रहार जनशक्ति के महानगर प्रमुख बंटी रामटेके ने दी है. देवरी निपाणी के नागरिकों को मंजूर हुए घरकुल का निर्माण कार्य शुरु किया गया, किंतु घरकुल के लिए तत्काल निधि मिलें, इसके लिए गांव के सरपंच, उपसरपंच तथा पंचायत समिति अभियंता ने लाभार्थियों से प्रत्येक दस हजार रुपए की मांग करने का आरोप नागरिकों ने ज्ञापन में किया है. जिन लाभार्थियों ने पैसे दिए उनके खाते में अनुदान की रकम जमा हो रही है, ऐसा लाभार्थियों ने बताया. जबकि जिनके खाते में रकम जमा हुई है उन्होंने कोई निर्माण कार्य नहीं किया. पात्र व जरूरतमंद लाभार्थी वंचित है. इसलिए घरकुल निर्माण कार्य की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की गई. जल्द कार्रवाई नहीं होने पर बेमियादी अनशन करने की चेतावनी दी गई. इस समय संगठन के महानगर प्रमुख बंटी रामटेके, रावसाहेब गोंडाने, विकी खत्री समेत अनिल रामटेके, उमेश नागदिवे, शुभम उके, शुभम सुखदिवे, सुखदेव भोवते, प्रताप वासनिक, मिलींद हिरकणे, रामू बागडे, अरूण भोवते, अक्षय कोसमकार, राहुल ढोके, विकास उके, पांडुरंग रामटेके उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button