अमरावतीमहाराष्ट्र

किसान बचेगा तो देश जिएगा

कीर्तन में कमलपाल महाराज का प्रबोधन

अमरावती /दि. 20– सभी संकटों पर विजय प्राप्त कर लाभ-हानि का विचार न कर हमारे किसान खेती करते है और वहीं उपेक्षित है. किसान बने रहेंगे तो वह देश जिएगा, ऐसी किसान की महिमा कमलपाल महाराज ने गाडगेबाबा नगर में अपनी चतुर्थ कीर्तन सेवा में बताई. कर्मयोगी संत गाडगेबाबा का 68 वां पुण्यतिथि महोत्सव गाडगेबाबा मंदिर, गाडगे नगर में शुरु है. पुण्यतिथि महोत्सव में सत्यपाल महाराज के शिष्य कमलपाल महाराज ने प्रबोधन के दौरान बताया कि, भाई-बहनों प्रेम करो परंतु माता-पिता को विश्वास में लेकर करो, उनकी मेहनत को कदर करो. उनके कीर्तन से उपस्थित मंत्रमुग्ध हो गए. इस समय भरत महाराज रेले, गजानन जवंजाल, प्रकाश महात्मे, सुधीर धोंगडे, ऋषिकेश रेले, गिरीश हाडोले सहित भक्तों की उपस्थिति थी.

Back to top button