उद्यान की सफाई नहीं की गई तो निगमायुक्त को कचरा भेंट दिया जाएगा
प्रभाग 17 के उद्यान की दयनीय अवस्था देख युवा स्वाभिमान के भूषण पाटणे संतप्त
* परिसर के नागरिको के साथ दी आंदोलन की चेतावनी
अमरावती/दि.28– मनपा क्षेत्र प्रभाग क्रमांक 17 के उद्यान की दयनीय अवस्था और सफाई के अभाव के कारण संतप्त हुए युवा स्वाभिमान पार्टी के भूषण पाटणे ने उद्यान की सफाई न होने पर निगमायुक्त को उद्यान का कचरा भेंट देकर तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है.
रविनगर और छांगानी नगर में पेडो की छटाई करने के लिए अनेक बार मनपा अधिकारियों से मिलकर शक्तिमान भेजने कहा गया तब एक-दो दफा भेजा गया. टहनियां काटने से बाद अनेक दिनों से वह कचरा संदिपनी स्कूल के पास पडा है. अनेक बार उद्यान विभाग के श्रीकांत गिरी और खारकर से संपर्क कर इस बाबत सूचित करने के बावजूद कोई प्रतिसाद नहीं दिया जाता. इस कारण स्कूल के पास पेडो की टहनियों का कचरा काफी जमा हो गया है. वह टहनियां अब सूखने लगी है. बारिश शुरु होने से कचरो के ढेर के कारण शालेय विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को खतरा निर्माण हो सकता है. साथ ही न्यू गणेश कालोनी के इंदिरा गांधी उद्यान में पेडो को पानी भी नहीं दिया जाता. उद्यान में स्थित कुएं की सफाई न किए जाने से वह सूख गया है. अनेक बार शिकायत करने के बावजूद संबंधित अधिकारियों द्वारा कोई कदम नहीं उठाए जाते. साफसफाई को लेकर हो रही अनदेखी के कारण संतप्त हुए भूषण पाटणे ने युवा स्वाभिमान के बैनरतले क्षेत्र के नागरिको के साथ तीव्र आंदोलन कर निगमायुक्त को यह कचरा भेंट स्वरुप देने की चेतावनी दी है.