घरकुल मंजूर नहीं हुआ तो ग्रामविकास अधिकारी की कॉलर पकडी
ग्राम पंचायत कार्यालय जला देने की धमकी भी दी
गणोजा देवी ग्रापं की घटना
अमरावती/दि.19 – अपना घरकुल मंजूर नहीं होने की वजह से नाराज एक व्यक्ति ने ग्राम विकास अधिकारी की कॉलर पकडने के साथ ही उसके साथ धक्का-मुक्की की और खुद को घरकुल का लाभ नहीं मिलने पर ग्रामपंचायत का कार्यालय जला डालने की धमकी दी. यह घटना ुबुधवार की दोपहर गणोजा देवी गांव में घटित हुई. जिसे लेकर ग्राम विकास अधिकारी राजू मारोतराव धरमठोक की शिकायत पर भातकुली पुलिस ने राजू गोविंदराव गावनेर (54, गणोजा देवी) के खिलाफ मारपीट करने व सरकारी कामकाज में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज किया.
जानकारी के मुताबिक बुधवार की दोपहर ग्राम विकास अधिकारी राजू धरमठोक हमेशा की तरह अपने कार्यालय में अपना कामकाज कर रहे थे. इसी समय गणोजादेवी में रहने वाला राजू गावनेर घरकुल के संदर्भ में जानकारी लेने हेतु ग्रापं कार्यालय पहुंचा और धरमठोक से घरकुल के बारे में पूछताछ की. इस समय ग्राम विकास अधिकारी धरमठोक ने राजू गावनेर को बताया कि, वह इससे पहले एक बार घरकुल योजना का लाभ ले चुका है. ऐसे में उसे दुबारा इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा. जिससे संतप्त होकर राजू गावनेर ने ग्राम विकास अधिकारी धरमठोक के साथ गालीगलौज करते हुए उनकी कॉलर पकडी और धक्का-मुक्की करने के साथ ही घरकुल का लाभ नहीं मिलने पर ग्रामपंचायत कार्यालय को आग लगा देने की धमकी दी. जिसके बाद ग्राम विकास अधिकारी धरमठोक ने तुरंत ही भातकुली पुलिस थाने पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई. जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु की.