विद्युत तार पर मांजा अटका तो शॉक लगकर मौत का खतरा
अमरावती /दि. 8– मकर संक्रांत के निमित्त हर ओर पतंगोत्सव मनाया जाता है. तथा छोटे बच्चों से लेकर युवा भी इन दिनों पतंग उडाने में मग्न रहते है. परंतु धातुमिश्रीत रहनेवाले मांजे से बिजली का करंट लगने का खतरा भी होता है. ऐसे में सार्वजनिक स्थानों पर रहनेवाले उच्च व लघु दाब वाले विद्युत तारों, रोहित्र, फीडर पीलर व अन्य विद्युत आपूर्ति साहित्य से सावधान रहते हुए निश्चित दूरी रखी जानी चाहिए, ऐसा आवाहन महावितरण द्वारा किया गया है.
* गली-गली में पतंगबाजी का दौर
इन दिनों शहर सहित जिले के सभी गली-मोहल्लो में सभी आयुवर्ग के बच्चे व युवा पतंग उडाते हुए दिखाई दे रहे है और ज्यादा तर के द्वारा पतंग उडाने हेतु चायना मांजे का प्रयोग किया जा रहा है. जबकि चायना मांजे का प्रयोग करना पूरी तरह से प्रतिबंधित है. क्योंकि, नायलॉन से बननेवाला चायना मांजा हर लिहाज से खतरनाक है.
* विद्युत तारों में मांजे के अटकने की संभावना
शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर महावितरण के उच्च व लघु दाब वाले विद्युत तार, रोहित्र व फीडर पीलर है. जिनमें पतंगों को उडाने हेतु प्रयुक्त होनेवाले मांजे के अटक जाने की पूरी संभावना रहती है. ऐसे समय मांजे की चपेट में आकर बिजली के दो तार एक-दूसरे से कई बार चिपक जाते है. जिसके चलते विद्युत प्रवाह भी खंडित हो जाता है. साथ ही साथ धातुमिश्रीत मांजे में बिजली प्रवाहित होकर मांजा पकडनेवाले को बिजली का करंट लगने की संभावना भी रहती है.
* विद्युत सुरक्षा नियमों के पालन का आवाहन
मकर संक्रांती निमित्त शहर व परिसर में पतंग उडानेवालों का प्रमाण अधिक रहता है. जिसके चलते विद्युत तारों में मांजा अटककर कोई भी हादसा या दुर्घटना होने की संभावना अधिक रहती है. अत: पतंग उडाते समय विद्युत सुरक्षा नियमों का पालन करने का आवाहन महावितरण की ओर से किया गया है.
* विद्युत तारों में अटके मांजे को निकालने का न करें प्रयास
पतंग उडाते समय यदि बिजली के तारों के साथ मांजा अटका हुआ है, तो उसे खिंचकर निकालने का प्रयास नहीं करना चाहिए. क्योंकि, ऐसा करने पर विद्युत तारों का एक-दूसरे के साथ स्पर्श होकर शॉर्टसर्किट होने की संभावना होती है. साथ ही धातुमिश्रीत मांजे में बिजली का करंट प्रवाहित होकर मांजा पकडनेवाले व्यक्ति को बिजली का करंट लगने की पूरी संभावना रहती है.
* पतंग महोत्सव मनाते समय अभिभावकों ने अपने बच्चों की ओर विशेष ध्यान देना चाहिए. जिन स्थानों पर बिजली के तार है वहां पतंग उडाने का बिलकुल भी प्रयास नहीं करना चाहिए. अभिभावकों ने अपने बच्चों को पतंग उडाने हेतु खुले मैदान में लेकर जाना चाहिए. ताकि उन्हें विद्युत तारों से किसी तरह का कोई खतरा न हो.
– दीपक देवहाते, अधीक्षक अभियंता, महावितरण.