
* आज रात हो सकती है पहली सहरी
* घर- घर रौनक
अमरावती/ दि. 28-इस्लाम धर्म के मुबारक महीने रमजान की तैयारी सर्वत्र पूर्ण हो गई है. आज जुम्मे की नमाज अदा कर मगरीब के बाद चांद देखने की कोशिश की जायेगी. चांद नजर आते ही कल शनिवार को पहले रोजे की शुरूआत हो सकती है. बोहरा जमात का आज पहला रोजा है. दो दिनों का अंतर रहता आया है. इसलिए पहला रोजा रविवार 2 मार्च को भी हो सकता है. चांद नहीं दिखा तो पहला रोजा इतवार को रहेगा.
उल्लेखनीय है कि रमजान के कारण घर- घर में खुशी का माहौल है. बच्चे बूढे समान रूप से इबादत के मुबारक महीने की तैयारी में जुटे हैंं. बच्चों को नई चीजों की प्रतीक्षा है तो महिलाएं भी तैयारियों में लगी है. आज चांद दिखाई देने पर पहली सहरी हो सकती है. मार्केट में भी माहे रमजान की रौनक दिखाई पड रही है. सूखे मेवे और कपडे आदि की नई रेंज से दुकानें सज गई है.