प्राथमिक शिक्षकों की समस्याओं का समाधान न हुआ तो करेंगे ठिया आंदोलन
प्राथमिक शिक्षक संगठन ने दी चेतावनी
* शिक्षाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
अमरावती/दि.10-अमरावती जिला परिषद में प्राथमिक शिक्षकों का मुद्दा कई दिनों से लंबित है. इसे तुरंत हल किया जाना चाहिए अन्यथा शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पर ठिया आंदोलन करने की चेतावनी प्राथमिक शिक्षक संगठन व अखिल भारतीय उर्दू शिक्षक संघ ने दी है. इस संबंध में प्राथमिक शिक्षाधिकारी बुद्धभूषण सोनोने को ज्ञापन दिया गया. ज्ञापन देते समय जिला अध्यक्ष गोकुलदास राउत, जावेद जोहर, वसीम फरहत उपस्थित थे.
शिक्षक संगठनों ने ज्ञापन के माध्यम से पूर्व वैधानिक सूचना दी है. शिक्षकों के अति महत्वपूर्ण मुद्दों पर शिक्षा अधिकारियों से उचित जवाब नहीं मिलने पर संगठन ने बार-बार मांग की है और आंदोलन करने का निर्णय लिया है. अगर शिक्षकों की समस्या का 27 अगस्त तक समाधान नहीं होता है, तो 28 अगस्त से ठिया आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है. जिले में रिक्त पदों पर विषय शिक्षक के पद पर शीघ्र पदोन्नति, प्राथमिक शिक्षकों के मासिक वेतन में विलंब के समाधान हेतु संघ के पदाधिकारियों की जिला नियंत्रण समिति का गठन करना, जिले में केन्द्र प्रमुख एवं विस्तार अधिकारी (शिक्षा) के रिक्त पद का अतिरिक्त प्रभार नेट/सेट/पीएचडी धारकों को प्राथमिक शिक्षकों को सौंपा जाए, आदि सहित अन्य मांगे ज्ञापन में की गई. ज्ञापन देते समय प्राथमिक शिक्षक समिति के जिला अध्यक्ष गोकुलदास राऊत, जिला महासचिव संभाजी रेवाले, उर्दू एसोसिएशन के जावेद जोहर, शहजाद अहमद, वसीम फरहत, मो. इस्हाक, सुनील केने, रवि धवले, राजेश सावरकर, शैलेंद्र दहातोंडे उपस्थित थे.