अमरावतीमहाराष्ट्र

भोजन का प्रमाण नियंत्रित तो स्वास्थ्य उत्तम

निरोग के स्वास्थ्य शिविर में डॉ. शास्त्री का कहना

* 200 साधकों ने लिया लाभ
अमरावती/ दि.8– निरोग संस्था और माहेश्वरी पंचायत द्बारा आयोजित स्वास्थ्य अध्यात्म विकास शिविर में मेरठ के डॉ. गोपाल शास्त्री ने स्पष्ट कहा कि भोजन ताकत नहीं देता. वह केवल शरीर का निर्माण होता है. भोजन का प्रमाण नियंत्रित रहने से स्वास्थ्य उत्तम रहता है. इसलिए खाने के प्रमाण पर ध्यान देना चाहिए. अन्यथा बीमारियां शरीर में घुसने आतुर है. डॉ. शास्त्री शिविर समापन अवसर पर बोल रहे थे. 5 दिनों के शिविर का 200 से अधिक साधकों ने लाभ लिया. डॉ. शास्त्री ने बढिया मार्गदर्शन किया.
डॉ. शास्त्री ने कहा कि पैसों से सुखों के साधन जुटा सकते हैं. सुख नहीं. उन्होंने मकान, कार, उपकरणों के उदाहरण देकर अपनी बात को समझाने का प्रयत्न किया. उनका कहना रहा कि जिन सुखों को हम बाहर ढूंढ रहे हैं. वे हम सभी में छिपे हैं. शिविर को सफल बनाने सर्वश्री राठी, सुरेश करवा, अरूण टांक, जगदीश कलंत्री के नेतृत्व में संपूर्ण
कार्यकारिणी नंदकिशोर चांडक, विनोद खेतान, प्रा. प्रकाश लढ्ढा, प्रा. नारायण लाहोटी, हेमंत चांडक, अजय जोशी, हेमंत व डॉ. वैशाली गुल्हाने, प्रकाश तनपुरे, गजानन ताटे, सागर झाडे, सुभाष राठी, संदेश भूतडा, दीपक करवा, नानक पिंजानी, डॉ. अनिल अग्रवाल, डॉ. गोकुल सारडा, ललिता सारडा, चंचल अग्रवाल ने अपने- अपने विभाग और उत्तरदायित्व निभाकर शिविरार्थियों की सुविधा का ध्यान रखा.
माहेश्वरी वरिष्ठ नागरिक सभा के रूपराम झंवर, जुगलकिशोर गट्टानी, शंकरलाल भूतडा, पुरूषोत्तम मूंधडा, वल्लभदास हेडा, सुभाष राठी, अशोक झंवर, संजय जाजू ने डॉ. गोपाल शास्त्री का सत्कार किया. सभी ने सरल, सहज और सुगम प्रस्तुति के लिए डॉ. गोपाल की भूरी- भूरी प्रशंसा की.

Back to top button