यातायात नियमों का पालन किया तो दुर्घटना का प्रमाण कम होगा
सडक सुरक्षा अभियान के उद्घाटन अवसर पर आरटीओ गीते का प्रतिपादन
अमरावती/दि.13– प्रत्येक वाहन चालक व्दारा यातायात नियमों का कडाई से पालन करना आवश्यक है. नियमों का पालन हुआ तो दुर्घटना का प्रमाण निश्चित रुप से कम होगा, ऐसा प्रतिपादन आरटीओ राजाभाउ गीते ने किया. गुरुवार को जिले में सडक सुरक्षा अभियान की शुरुआत की गई है. इस अभियान के उद्घाटन समारोह के अवसर पर वे बोल रहे थे.
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर पुलिस अधीक्षक शशिकांत सातव ने की. प्रमुख अतिथि के तौर पर पुलिस उपायुक्त विक्रम साली, जिला शल्य चिकित्सक डॉ. दिलीप सौंदले, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता चंद्रकांत मेहेत्रे, शहर यातायात शाखा के आयुक्त लक्ष्मण डुंबरे उपस्थित थे.
शशिकांत सातव ने कहा कि, सडक सुरक्षा अभियान के माध्यम से आम लोगों तक यातायात नियम व सडक सुरक्षा बाबत प्रबोधन करना यही प्राथमिकता रहनी चाहिए. डॉ. दिलीप सौंदले ने कहा कि वाहन चलाते समय संयम रख धीमी गति से वाहन चलाया तो दुर्घटना कम हो सकती है. इसी तरह पुलिस उपायुक्त विक्रम साली ने अपने संबोधन में कहा कि, वाहन चलाते समय चारपहिया वाहन चालक व्दारा सीटब्लैट और दुपहिया वाहन चालकों व्दारा हैलमेट का इस्तेमाल किया गया तो मृत्यु की संख्या में कमी आ सकती है. कार्यकारी अभियंता चंद्रकांत मेहेत्रे ने वाहन चलाते समय खुद को और अन्यों को सुरक्षित रखने की नैतिक जिम्मेदारी वाहन चालक की है. इस कार्यक्रम में सहायक प्रादेशिक परिवहन अधिकारी सिद्धार्थ ठोके भी उपस्थित थे.