अमरावती

ट्रान्सफॉर्मर जलने पर तुरंत कार्यकारी अभियंता को करें सूचित

महावितरण का आह्वान

अमरावती/दि.22– ट्रान्सफॉर्मर जलने पर अथवा बिगडने पर उसके स्थान पर जल्द से जल्द दुरुस्त ट्रान्सफॉर्मर लगाने के लिए उपमुख्यमंत्री तथा ऊर्जा मंत्री देवेंद्र फडणवीस दिए निर्देश अनुसार महावितरण ने पूरे राज्य में मुहिम शुुरु की है. लेकिन ट्रान्सफॉर्मर जलने के बाद इसकी जानकारी महावितरण को प्राप्त होने विलंब होने से स्थानीय नागरिकों ने इस संबंध में खबर 1800 212 3435 अथवा 1800 233 3435 इस टोल फ्री नंबर पर सूचित करें या फिर मंडलस्तरीय कार्यकारी अभियंता (प्रशासन) को सूचित करने का आह्वान महावितरण ने किया है.

गांव का ट्रान्सफॉर्मर जलने पर बिजली आपूर्ति खंडित होकर ग्रामवासियों को असुविध होती है. जले हुए ट्रान्सफॉर्मर की जगह दुरुस्त ट्रान्सफॉर्मर लगाने विलंब होने की समस्या को हल करने महावितरण प्रयास शुरु किए है. ट्रान्सफॉर्मर ऑईल तुरंत उपलब्ध करना, आदि विविध उपाय किए जा रहे है. इस मुहिम को सफलता मिली है. महावितरण को ट्रान्सफॉर्मर बिगडने संबंध में जानकारी मिलते ही तीन दिन में खबर मिलने बाद तीन दिन में ट्रान्सफॉर्मर बदल दिया जा रहा है. तथापि ट्रान्सफॉर्मर जल गया है, इसकी जानकारी देरी से मिली तो प्रत्यक्ष बिजली आपूर्ति पुन: शुरु होने अधिक विलंब होने की समस्या आ रही है. इस पर मात करने के लिए बिजली ग्राहकों ने महावितरण को सहयोग करने का आह्वान किया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button