* शिकायतों के लिए झोन वार संपर्क क्रमांक जारी
अमरावती /दि.26– अमरावती शहर में सभी सफाई ठेेकेदारों द्बारा सफाई के काम नियमानुसार कराये जाए जो ठेकेदार सफाई के काम में लापरवाही कर रहा है, ऐसे ठेकेदारों पर कडी कार्रवाई करने के आदेश मनपा आयुक्त तथा प्रशासक डॉ. प्रविण आष्टीकर ने अपने अधिनस्त कर्मचारियों को जारी किये है. ठेकेदारों के काम को लेकर शिकायत के लिए झोन वार संपर्क क्रमांक भी जारी किये गये है.
सभी स्वच्छता ठेकेदार शहर में स्वच्छता पर विशेष ध्यान देकर प्लास्टिक कचरा साफ करें, सार्वजनिक जगहों की स्वच्छता कर फॉर्गिंग किया जाए, सफाई कर्मचारियों को सभी जरुरी साहित्यों का वितरण किया जाए, स्वच्छता यह लोगों के स्वास्थ्य से जुडा विषय रहने से सफाई के काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. मनपा उपायुक्त तथा स्वच्छता अधिकारी रोज शहर के विभिन्न प्रभागों के दौरे कर ठेकेदारों के काम की समीक्षा करें, स्वच्छता संबंधित फोटोज जीओ टैगिंग कर भेजे जाये आदि निर्देश मनपा अधिकारियों को जारी किये गये है.
जनता से सहयोग की अपील करते वक्त आयुक्त ने लोगों से आवाहन किया कि, नागरिक अपने क्षेत्र में गंदगी से पटी नालियां, कचरें के ढेर, अस्वच्छता आदि के फोटो सफाई ठेकेदार को भेजे. कही पर भी कचरा फेंकने वालों पर भी कार्रवाई के निर्देश जारी किये गये है. शहर में कहीं पर भी निर्माण साहित्य फैलाकर रखने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई का एक्शन प्लान तैयार कर कार्रवाई के आदेश दिये गये है. शहर स्वच्छता की संपूर्ण जिम्मेदारी वैद्यकीय स्वच्छता अधिकारी डॉ. सीमा नेताम की है. कहीं पर भी गंदगी का आलम दिखता है, तो डॉ. नेताम के 7030922874 पर शिकायत करने की अपील की गई है.
* उत्तर झोन रामपुरी कैम्प के शिकायत नंबर
सहायक आयुक्त योगेश पीठे 7030922879, ज्येष्ठ स्वास्थ्य निरिक्षक शाहेद अनवर शेख 7030940254, स्वास्थ्य निरिक्षक श्रीकांत डवरे 7030922925, परिक्षित गोरले 7558417462, रोहित हडाले 7030940242, शारदा गुल्हाणे 8698529575, सागर राजुरकर 7030940224, एन.के. गोहर 7030922953, होनेगांवकर 7030940225, दिनेश निधांने 7030922954, विलास डेंडूले 7030922950 पर संपर्क करें.
* मध्य झोन राजापेठ
सहायक आयुक्त नरेंद्र वानखडे 7030922922, ज्येष्ठ स्वास्थ्य निरिक्षक विजय बुरे 7030922940, स्वास्थ्य निरिक्षक प्रशांत गावनेर 7030922928, योगेश खंडारे 7030922907, मनीष हडाले 7030922921, महेश पलसकर 7030940223, डी.एन. कलोसे 7030922934, वैभव खरड 9960597664, अनिकेश फुके 7030940253.
* पूर्व झोन दस्तुर नगर
सहायक आयुक्त नंदकिशोर तिखिले 7030922889, ज्येष्ठ स्वास्थ्य निरिक्षक कुंदन हडाले 7030922959, स्वास्थ्य निरिक्षक एस.डी. चोरपगार 7030922942, सागर इंगोले 9555858930, आशिष सहारे 7030940231, सुमेध मेश्राम 7030940247, पंकज तट्टे 7030940255, शक्ति पिवाल 8446644931, शैलेश डोंगरे 7030940230, अनुपकांत पाटणे 7030940232
* दक्षिण झोन बडनेरा
सहायक आयुक्त श्रीरंग तायडे 9370154241, ज्येष्ठ स्वास्थ्य निरिक्षक राजु डिक्याव 7030922932, स्वास्थ्य निरिक्षक माहुलकर 7030922952, विनोद टांक 7030922951, इमरान खान 7030922938, मिथुन उसरे 7030940237, एकनाथ कुलकर्णी 7030922933, सतीश राठोड 7030940227,
* पश्चिम झोन भाजीबाजार
सहायक आयुक्त तौसिफ काजी 9890235964, ज्येष्ठ स्वास्थ्य निरिक्षक विक्की जैधे 7030922971, स्वास्थ्य निरिक्षक आवेश शेख 7030940251, सैय्यद अ. हक 7030940234, पापा डिके 7796187089, प्रसाद कुलकर्णी 7030922966, नकवाल 7030940228, मोहित जाधव 7030940235, जीवन राठोड 7030940233, छोटू पछेल 7030922950.