बिजली गुल हुई तो सीधे सीएम को लगाया फोन
वर्धा के युवक की ऑडियो क्लिप हुई सोशल मीडिया पर वायरल
वर्धा/दि.13 – अमूमन किसी बडे मामले या ज्वलंत समस्या के लिए राज्य के मुख्यमंत्री को फोन लगाया जाता है. वहीं बिजली गुल हो जाने जैसी समस्या के लिए महावितरण के शाखा कार्यालय अथवा टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज कराई जाती है. लेकिन गांव में बिजली आपूर्ति खंडित होने पर एक युवक ने सीधे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को फोन लगाकर उन्हें अपनी कैफियत सुनाई. हालांकि दूसरी ओर से मुख्यमंत्री की बजाय उनके ओएसडी ने फोन उठाया था. जिसने उक्त युवक को समझाने का प्रयास किया कि, कम से कम मुख्यमंत्री के कद को देखते हुए उस हिसाब के काम बताओ. साथ ही ओएसडी ने यह भी समझाया कि, हम लोगों ने लालटेन व टॉर्च की लाइट में पढाई किया और तुम लोग 2 घंटे के लिए लाइन जाने पर सीधे मुख्यमंत्री को फोन कर रहे हो. फिलहाल यह ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
जानकारी के मुताबिक वर्धा जिले के केलझर गांव में मूसलाधार बारिश होने की वजह से गांव की विद्युत आपूर्ति खंडित हो गई थी. ऐसे में बार-बार बिजली गुल हो जाने की वजह से गांव में रहने वाले हर्षल नानावरे ने त्रस्त होकर महावितरण के अभियंता कार्यालय से संपर्क किया. लेकिन कोई सुधार नहीं होने के चलते उसने कहीं से एकनाथ शिंदे का फोन नंबर हासिल करते हुए उस नंबर पर फोन लगाया. तो दूसरी ओर से सीएम शिंदे के ओएसडी ने फोन उठाया. जो हर्षल की कैफियत और समस्या सुनकर चकरा गए. साथ ही उन्होंने हर्षल को समझाने का प्रयास किया कि, ऐसे छोटे-मोटे कामों के लिए सीधे मुख्यमंत्री को फोन नहीं लगाया जाता.