* शालाओं को लेकर शासन का बडा निर्णय
अमरावती/दि.10-शासन ने घोषित किया कि जिन शालाओं में विद्यार्थियों की उपस्थिति बायोमैट्रिक प्रणाली से दर्ज नहीं होगी, उनका अनुदान रोका जायेगा. शिक्षा महकमा द्बारा इस प्रकार का आदेश जारी होने की खबर है. इससे निजी कोचिंग क्लासेस बडे प्रभावित होने का दावा किया जा रहा है.
कई शालाओं में अधिकांश विद्यार्थी केवल नाममात्र प्रवेश लेते हैं. शालाओं की कक्षाएं अटैंड करने की बजाय निजी कोचिंग क्लासेस अटैंड करते हैं. उनकी शालाओं में गैर हाजिरी दर्ज नहीं होती. जिससे शालाएं सुनसान दिखाई पडती है.
शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया है. विद्यार्थियों की उपस्थिति का रिकार्ड आगामी 13 जनवरी तक प्रस्तुत करने कहा गया है. उसी प्रकार विद्यार्थी, अध्यापक और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की उपस्थिति बायोमैट्रिक अथवा फेस रीडिंग प्रणाली से दर्ज करने का उल्लेख आदेश में है. शिक्षा विभाग ने गत 26 दिसंबर को आदेश जारी किए है. अन्यथा अनुदान रोकने की भी चेतावनी दी गई है.