अमरावती

नौकरी नहीं तो इच्छामरण की अनुमति दें

मां-बेटी की प्रशासन से गुहार

* नगर परिषद के सामने कर रही अनशन
चांदुर रेल्वे/दि.4– चांदुर रेल्वे निवासी महिला समेत उनकी दो बेटियों ने नौकरी देने की मांग को लेकर सोमवार गांधी जयंती दिन से नगर परिषद के सामने अनशन शुरु किया है. इस संबंध में प्रशासन को ज्ञापन दिया है. जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती, तब तक आंदोलन शुरु रखने की भूमिका अनशनकर्ताओं ने रखी है. नौकरी दो, नहीं तो इच्छामरण की अनुमति दी जाए, यह मांग ज्ञापन में की गई. नप में मां के रिक्त पद पर वारसदार के रूप में सफाई कर्मचारी की नियुक्ति करने की मांग आरती मटके ने की है. नौकरी के लिए उनका निरंतर प्रयास जारी है. इसके साथ ही गलत जानकारी देने वाले अधिकारी पर एट्रॉसिटी के अंतर्गत अपराध दर्ज करें, और नौकरी नहीं दे रहे तो इच्छामरण की इजाजत दें, यह मांग आरती के साथ उनकी 14 वर्षीय बेटी वैष्णवी और 8 वर्षीय बेटी वंशिका अजय मटके ने अनशन दौरान की है. अनशन के पहले दिन पूर्व विधायक प्रा.वीरेंद्र जगताप पूर्व पार्षद बच्चू वानरे, स्वाभिमानी किसान संगठन के प्रशांत शिरभाते ने अनशनकर्ता महिला से भेंट कर चर्चा की.

अनशनकर्ता आरती मटके की माता लता राजू इमले चांदुर रेल्वे नप में स्वच्छता कर्मचारी के रूप में कार्यरत थी. उन्होंने 20 वर्षों तक सेवा पूर्ण की है, किंतु उन्हें सेवानिवृत्ति दी जाए, ऐसा आवेदन इमले ने किया था. इसके बाद कोई जांच न करते हुए अथवा सेवापुस्तिका न देखकर नप न े 13 अक्टूबर 2017 को आमसभा में हस्तक्षेप प्रस्ताव के साथ नप के अधिकारियों को सेवानिवृत्ति की तारीख से नियुक्ति देकर सेवानिवृत्त किया. मां के रिक्त जगह पर उनकी बेटी आरती मटके ने लाड समिति की सिफारिश नुसार वारसा अधिकार के रूप में सफाई कर्मचारी पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन किया, किंतु उनके आवेदन पर अब तक ध्यान केंद्रीत नहीं किया गया.

Related Articles

Back to top button