अमरावतीमुख्य समाचार

नाबालिग थी तो छेडछाड, बालिग होने पर दुराचार

शेंदुरजनाघाट पुलिस थाने में आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज

अमरावती/ दि.8- शेंदुरजनाघाट पुलिस थाना क्षेत्र में आने वाले धनोडी गांव के युवक पर छेडछाड व दुराचार किये जाने का अपराध दर्ज किया गया है.
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता पीडित युवती साल 2016 को जब नाबालिग थी तब धनोडी गांव में रहने वाले शेख शकील शेख मज्जीत ने उसका पीछा किया और जब वह ऑटो में बैठकर स्कूल जा रही तब आरोपी शेख शकील ने उसके साथ छेडछाड की थी. वहीं जब साल 2019 में नाबालिग बालिग हुई तो शेख शकील शेख मज्जीत ने पीडिता को जामगांव खडकी के जंगल में ले जाकर उसके साथ दुराचार किया और पिता को जान से मारने की भी धमकी दी. इतना ही नहीं तो बीते 23 नवंबर को फिर से शेख शकील शेख मज्जीत युवती को जबरन भगाकर चौरखेैरी में ले गया. यहां पर शेख शकील ने पीडिता को अपनी फुफा के खेत में ले गया और यहां पर जबरन दुराचार किया. वहीं पीडिता के पिता को जान से मारने की धमकी दी. आरोपी के लगातार धमकियां मिलने से युवती परेशान हो गई थी. जिसके बाद युवती ने शेंदुरजनाघाट पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. शेंदुरजनाघाट पुलिस ने शेख शकील शेख मज्जीत के खिलाफ धारा 354 (अ), 354 (ड), 365, 376 (2)(एन), 506, उपधारा 8, 12,बाल यौन शोषण अधिनियम की उपधारा 3, (1),(डब्ल्यू) (ळ) (ळळ) ,3 (2) र्(ीं) 3 (2) र्(ींर) के तहत अपराध दर्ज किया है.

Related Articles

Back to top button