महिलाएं सक्षम हुई तो परिवार,समाज और देश भी सक्षम होता है
विधायक अडसड का कथन, जनजागरण सम्मेलन में उपस्थिति
अमरावती / दि.२५-महिलाएं सक्षम हुई तो परिवार सक्षम होता है. साथही समाज, गांव और देश भी सक्षम होता है. इसलिए महिला सशक्तिकरण के लिए महिलाओं ने जनजागृति सम्मेलन में सहभागी होना जरूरी है, यह बात विधायक प्रतापदादा अडसड ने कही. महाराष्ट्र राज्य खादी व ग्रामोद्योग मंडल प्रधानमंत्री रोजगार निर्मिती कार्यक्रम अंतर्गत जनजागरण सम्मेलन में का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में विधायक प्रतापदादा अडसड बतौर अध्यक्ष उपस्थित थे. इस अवसर पर उन्होंने सम्मेलन के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि, महिला सशक्तिकरण के लिए जनजागृति सम्मेलन में महिलाओं की सहभागिता पर जोर दिया. सम्मेलन में प्रमुख अतिथि के रूप में तहसीलदार शेख वसीमा मेहबूब, अग्रणी बैंक प्रमुख जितेंद्र झा, खादी ग्रामोद्योग मंडल के प्रदीप कचरे, पंचायत समिति के प्रशांत जोशी, वानखडे, व महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित थी.