अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

होली की बधाई मांगी तो गोली मारी जाएगी

शहर के किन्नरो के दो गुटों का विवाद फिर बढा

* किन्नरो के एक गुट ने पुलिस आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर की कार्रवाई की मांग
अमरावती/दि. 28- शहर के किन्नरो के दो गुटो में पिछले काफी दिनों से विवाद होता आ रहा है. अब राजापेठ अकबर नगर के ममताबाई उर्फ अम्मा सहित 20 से 25 किन्नरो ने आज पुलिस आयुक्त कार्यालय पहुंचकर अधिकारी को दिए ज्ञापन में आरोप किया है कि, बडनेरा के निंभोरा परिसर में रहनेवाले किन्नर समाज के नायक व मुखिया सोनाबाई किन्नर व चेले गुड्डीबाई व उनकी टोली ने शहर में होली की बधाई मांगने पर हाथ-पैर तोडकर गोलियां मारने की धमकी दी है.
ममताबाई उर्फ अम्मा, आम्रपाली शामराव चौधरी, प्रीया अनिल श्रीवास, हनी खान सहित किन्नरो के इस प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी को सौंपे ज्ञापन में बताया है कि, वें लोगों की खुशियों में बधाई मांगने का काम करते है और उसी पर उनका पेट भरता है. वें 20 से 25 किन्नर है और राजापेठ के अकबर नगर में रहते है. उनका कोई साथीदार नहीं है. अमरावती शहर में किन्नर समाज के नायक और मुखिया सोनाबाई किन्नर व चेला गुड्डीबाई किन्नर तथा उनकी टोली ने शहर में बधाई मांगने पर उनपर पाबंदी लगाई है. होली और दिवाली के अवसर पर वें शहर के मार्केट में नृत्य कर बधाई मांगते है. लेकिन अब सोनाबाई और चेला गुड्डीबाई ने उनपर होली और दिवाली मांगने पर तथा विवाह व अन्य शुभ अवसर पर बधाई मांगने पर भी पाबंदी लगाई है. ममताबाई उर्फ अम्मा ने आरोप किया है कि, सामाजिक संगठना से हाथ मिलाकर किन्नर सोनाबाई और टोली उनके समाज पर दबाव डालने का काम कर रही है. 24 फरवरी को सोनाबाई और उनकी टोली ने राजकमल चौक पर उन्हें धमकी देते हुए कहा कि, इस वर्ष यदि होली मांगी गई तो सभी के हाथ-पैर तोडे जाएगे और गोलिबार किया जाएगा. इस धमकी के बाद सभी किन्नर परिवार भयभीत है. ममताबाई ने कहा है कि, यदि होली नहीं मांगी गई तो उनके सभी सहयोगी किन्नरो के परिवार का पालनपोषण कैसे होगा. इस कारण उन्हें पुलिस सुरक्षा देकर किन्नर सोनाबाई, खुशी, गुड्डीबाई उर्फ रेखा पाटिल, मोगली सुरेश उंठवाल, गौरी पवार, किंजन पाटिल आदि पर कडी कार्रवाई की जाए. ज्ञापन सौंपनेवालो में रितु सरकटे, राशी किन्नर, हनी किन्नर, पूजा तेलमोरे, आम्रपाली चौधरी, ममता किन्नर, प्रीया श्रीवास, तन्नू किन्नर, मंगला ठाकुर, डिंपल ठवकर, विशाखा पाटिल, सनमिका विश्वकर्मा, पूनम पंडित, शगुफ्ता सलोनी हुसैन, पायल सोनटक्के, आनंदी, डॉली, बबली चौधरी, गुडीया बिसाल आदि का समावेश था.

Related Articles

Back to top button