अमरावतीमहाराष्ट्र

विद्युत कर्मियों पर हमला किया तो जाना पडेगा जेल

बिजली कनेक्शन काटने की कार्रवाई के समय लोग करते है हुज्जतबाजी

* जिले में अब तक तीन हजार ग्राहकों का विद्युत कनेक्शन हुआ कट
अमरावती /दि. 1– महावितरण द्वारा अपने बकाया विद्युत बिलों की वसूली के लिए जबरदस्त अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत विद्युत बिलों की अदायगी नहीं करनेवाले ग्राहकों की विद्युत आपूर्ति को खंडित करने की कार्रवाई की जा रही है. परंतु ऐसी कार्रवाईयों के समय कई बार विद्युत कनेक्शन कट करनेवाले विद्युत कर्मियों पर विद्युत उपभोक्ताओं द्वारा हमला किए जाने की घटनाएं घटित होती है. विगत दो माह के दौरान जिले में ऐसी करीब चार घटनाएं घटित हो चुकी है तथा दो लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज किया गया है. साथ ही ऐसी घटनाओं को गंभीरतापूर्वक लेते हुए महावितरण द्वारा स्पष्ट किया गया है कि, ऐसी घटनाओं को बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. बल्कि अब विद्युत कर्मियों पर हमला करनेवाले लोगों को सीधे जेल की हवा खिलाई जाएगी.
बता दें कि, बकाया विद्युत बिलों के लिए विद्युत आपूर्ति खंडित करने हेतु शुरु की गई कार्रवाई के तहत फरवरी माह के दौरान जिले के 3 हजार 88 ग्राहकों की विद्युत आपूर्ति को खंडित किया जा चुका है. कुल बकाया राशि और पुनर्जोडणी शुल्क की अदायगी के बिना ऐसे विद्युत ग्राहकों की विद्युत आपूर्ति को शुरु भी नहीं किया जाएगा. जारी आर्थिक वर्ष की समाप्ति के समय महावितरण कंपनी के समक्ष बकाया बिलों की वसूली का लक्ष्य है. साथ ही लगातार बढती बकाया राशि की वजह से महावितरण कंपनी को कई तरह की आर्थिक दिक्कतों का सामना भी करना पड रहा है.

* दो माह में चार विद्युत कर्मियों पर हमले
जिले में विगत दो माह के दौरान विद्युत बिलों की वसूली के दौरान 4 से 5 विद्युत कर्मियों पर विद्युत ग्राहकों व उनके परिजनों द्वारा हमले किए जाने की घटनाएं घटित हुई. इसमें से कुछ लोगों के खिलाफ अपराधिक मामले भी दर्ज किए गए.

* जिले में महावितरण का कितना बकाया
जनवरी माह के अंत में जिले के कृषि ग्राहक, जलापूर्ति व स्ट्रीट लाईट कनेक्शन छोडकर परिमंडल के घरेलू, वाणिज्यिक, औद्योगिक व अन्य वर्गवारी के विद्युत ग्राहकों की ओर 110 करोड 75 लाख रुपयों के विद्युत बिल बकाया है. जिसमें से फरवरी माह के दौरान 38 करोड रुपए की वसूली की गई.

* इन वजहों के चलते होते है हमले
विद्युत कनेक्शन के काटने – विद्युत कर्मचारियों पर सर्वाधिक हमले विद्युत कनेक्शन कट करते समय होते है. जबकि बार-बार सूचना देने के बावजूद विद्युत बिल नहीं भरने पर विद्युत आपूर्ति खंडित करने की कार्रवाई की जाती है.
बार-बार बिजली के चले जाने – गर्मी के दिनों में बार-बार बिजली गुल हो जाने की शिकायते बढ जाती है. जिसकी वजह से कई बार ग्राहक चीढकर विद्युत कर्मियों के साथ हुज्जतबाजी करते हुए उन पर हमला करते है.
वृद्धिंगत विद्युत बिल के आने – महावितरण द्वारा कई बार फाल्टी मीटर की वजह से अनापशनाप रकम का विद्युत बिल दिया जाता है, ऐसी शिकायत ग्राहकों द्वारा की जाती है और कई बार इस पर रोष व्यक्त करते हुए भी विद्युत कर्मियों के साथ झगडे व हमले वाली स्थिति बनती है.

* परिमंडल में 231 करोड रुपयों की थकबाकी
अमरावती परिमंडल अंतर्गत अमरावती व यवतमाल ऐसे दो जिलो का समावेश होता. इन दोनों जिलो में विद्युत उपभोक्ताओं की ओर महावितरण कंपनी के 231 करोड 52 लाख रुपए का बकाया है.

* हमलावरों पर हो सकती है यह कार्रवाई
विद्युत कनेक्शन काटनेवाले विद्युत कर्मियों पर हमला करने के मामले में संबंधित ग्राहक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जाती है और ऐसे ग्राहकों के खिलाफ सरकारी कामकाज में बाधा पैदा करते हुए मारपीट किए जाने को लेकर अपराधिक मामला दर्ज किया जाता है.

* जिन विद्युत ग्राहकों की ओर विद्युत बिल बकाया है ऐसे लोगों से बिल वसूल करने हेतु अभियान चलाया जा रहा है. अत: विद्युत बिल बकाया रहनेवाले ग्राहकों ने विद्युत कनेक्शन काटने की कार्रवाई से बचने हेतु विद्युत बिल अदा करते हुए सहयोग करना चाहिए.
– दीपक देवहाते
अधीक्षक अभियंता, महावितरण.

Back to top button