अमरावतीमहाराष्ट्र

महावितरण के कर्मचारियों से मारपीट करोंगे तो होगी जेल

परिमंडल ने बकाया बिजली बिल के लिए वसूली अभियान तेज

अमरावती /दि.18– बिजली बिल वसूली के दौरान महावितरण के कर्मचारियों के साथ होने वाली धक्कामुक्की, गालीगलौज की घटनाएं आम बात हो गई है. महावितरण के परिमंडल प्रशासन ने इसे गंभीरता से लिया है. संबंधित व्यक्ति के खिलाफ फौजदारी मामला दर्ज कर तत्काल कार्रवाई के लिए प्रशासन की तरफ से प्रयास किये जा रहे है. बिजली का बिल समय पर भरना यह ग्राहकों का कर्तव्य है. यदि ग्राहक बिजली बिल भरने में प्रतिसाद न देते हो, तो उस ग्राहक की बिजली आपूर्ति खंडित की जाती है. इस कारण ग्राहकों को बिजली बिल अदा कर सहयोग करने का आवाहन मुख्य अभियंता ज्ञानेश कुलकर्णी ने किया है.
चालू वित्तीय वर्ष के केवल 14 दिन शेष है. अब तक परिमंडल के घरेलू, वाणिज्यिक, औद्योगिक व अन्य श्रेणी के ग्राहकों से 191 करोड रुपए वसूल होने बाकी है. ग्राहकों द्वारा बिजली बिल अदा न करने से महावितरण के अभियंता, अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा चलाये जा रहे अभियान में कर्मचारी बकाएदारों के घर पहुंच रहे है. बिल अदा नहीं किया, तो बिजली नहीं ऐसा कदम उठाते हुए महावितरण की तरफ से बकाएदारों की बिजली आपूर्ति खंडित की जा रही है. इस दौरान ग्राहकों की तरफ से महावितरण के कर्मचारियों के साथ मारपीट व गालीगलौज की घटना भी परिमंडल में घटित हुई है. शासकीय काम में दुविधा लाना, सरकारी कर्मचारियों से मारपीट करना अथवा कार्यालय की तोडफोड करना आदि प्रकरणों में दोषी व्यक्ति के खिलाफ बीएनएस की विविध धारा के तहत 2 से 10 साल की सजा का प्रावधान है. ऐसे प्रकरणों में व्यवस्थापन संबंधित अभियंता व कर्मचारियों के साथ मजबूती से खडा है. संबंधितों पर कानूनी कार्रवाई होने का विश्वास रख बिजली ग्राहकों को नियमानुसार और समय पर बकाया बिल अदा कर सहयोग करने का आवाहन महावितरण की तरफ से किया गया है.

Back to top button