अमरावती

ट्राफिक नियम तोडोगे, तो मोबाईल पर आयेगी नोटीस

इंटरसेप्टर के जरिये रखी जा रही तेज रफ्तार वाहनों पर नजर

अमरावती/दि.30- अमूमन यातायात नियमों का उल्लंघन करते पकडे जाने पर यातायात पुलिस द्वारा ऑन द स्पॉट दंड लगाया जाता है. किंतु जहां पर इंटरसेप्टर वाहनों के जरिये यातायात नियम तोडे जाने की जानकारी दर्ज होती है, वहां दंड की नोटीस संबंधित वाहन चालक के मोबाईल पर भेजी जाती है. यह दंड शहर व ग्रामीण यातायात शाखा सहित नजदिकी पुलिस थानों में भरा जा सकता है. वहीं अनपेड रहनेवाले दंड की राशि को लोक अदालत में भरने की नोटीस भेजी जाती है.

* किस वजह के लिए कितना ऑनलाईन दंड
– नो सिट बेल्ट – 1,89,800
– तेज रफ्तार – 18,98,000
– मोबाईल प्रयोग – 5,99,000
– सिग्नल जम्प – 4,67,500
– ट्रिपल सीट – 14,37,500

* तीन माह में ऑनलाईन 46 लाख वसूल
अमरावती शहर यातायात पुलिस ने जनवरी से मार्च माह तक यातायात नियम तोडनेवालों से 46 लाख 8 हजार 200 रूपये वसूल किये है. जिसके तहत करीब 33 हजार 53 वाहन चालकों से ई-चालान के जरिये दंड वसूल किया गया.

* दो करोड से अधिक दंड है बकाया
गत वर्ष शहर यातायात शाखा ने 3 करोड 57 लाख 89 हजार 250 रूपयों का दंड लगाया. जिसमें से केवल 1.44 करोड रूपये ही वसूल हो पाये.

* ऑनलाईन दंड भरो, या लोक अदालत में जाओ
नोटीस जारी करने के बाद भी ई-चालान का दंड नहीं भरनेवाले वाहन चालकों को अंतत: तहसील या जिला स्तर पर होनेवाली लोक अदालत में दंड की रकम भरने से संबंधित नोटीस भेजी जाती है. जहां पर उनके खिलाफ मुकदमा भी दायर किया जाता है.

यातायात नियमों का उल्लंघन करनेवालों को उनके मोबाईल फोन पर चालान व दंड राशि के संदर्भ में नोटीस दी जाती है. ऐसी नोटीस मिलते ही संबंधितों द्वारा तत्काल ही ई-चालान की रकम को भरा जाना चाहिए. अन्यथा उन्हें कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड सकता है.
– विक्रम साली
शहर पुलिस उपायुक्त

Related Articles

Back to top button