अमरावतीमुख्य समाचारविदर्भ

किसानों की जमीन खरीदी, तो हाथ-पांव तोड देंगे

विधायक बच्चू कडू ने दी चेतावनी

* जिला बैंक की निलामी को रुकवाया
नागपुर/दि.21 – नागपुर जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक के प्रशासक द्बारा बकाएदार कर्जधारक किसानों द्बारा बैंक के पास गिरवी रखी जमीनों की आज निलामी की जानी थी. जिसकी जानकारी मिलते ही पूर्व राज्यमंत्री विधायक बच्चू कडू ने बैंक प्रशासन को सबक सिखाने के साथ-साथ इस निलामी में किसानों की जमीन खरीदने वाले लोगों के हाथ-पैर तोड देने की धमकी दी. जिसके बाद नागपुर जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक प्रशासन द्बारा जमीनों की निलामी को रद्द कर दिया गया. साथ ही बैंक प्रशासन द्बारा बताया गया कि, इस विषय को लेकर जल्द ही जिलाधीश की उपस्थिति मेें एक बैठक बुलाई जाएगी.
नागपुर की जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक द्बारा प्रस्तावित की गई जमीनों की निलामी का विरोध करते हुए विधायक बच्चू कडू ने कहा कि, कई किसानों ने महज दो-ढाई लाख रुपए का कर्ज लिया था. जिसे लिए हुए 15 से 20 साल हो चुके है. इसमें से कई किसानों के पास बैंक के शेअर है, जिन पर डिवीडंड मिलत है. साथ ही अब तक कई बार अलग-अलग सरकारों द्बारा कर्जमाफी की घोषणा भी की गई. इन सभी को जोडकर किसानों का कर्ज खत्म हो जाना चाहिए था. परंतु बैंक प्रबंधक ने कर्ज की मूल राशि पर अनाप-शनाप ब्याज जोडना शुरु रखा. जिसकी वजह से दो-ढाई लाख रुपए का कर्ज अब 42 से 45 लाख रुपए तक जा पहुंचा है. साथ ही इस रकम को वसूल करने के नाम पर बैंक द्बारा किसानों की जमीन की निलामी की जा रही है. ताकि इन जमीनों को बडे-बडे बिल्डरों के हाथ बेचा जा सके. लेकिन वे ऐसा होने नहीं देंगे. बल्कि किसानों की जमीन बेचने का प्रयास करने वाले जिला बैंक प्रशासन को इसके लिए कडा सबक सिखाया जाएगा. साथ ही अगर किसी भुमाफिया या बिल्डर ने किसानों की जमीन को खरीदने का प्रयास किया, तो उसके हाथ-पैर तोड दिए जाएंगे. अत: किसी ने भी किसानों की जमीनों को हाथ लगाने का प्रयास नहीं करना चाहिए.

Related Articles

Back to top button