हमारी बच्चियों की ओर गलत नजर उठाई, तो याद रखना
विधायक यशोमति ठाकुर ने दी डेप्यूटी सीएम फडणवीस को चेतावनी
* भाजपा नेता वसंतराव देशमुख के विवादास्पद बयान का किया तीव्र निषेध
अमरावती/दि.26 – कांग्रेस नेता बालासाहब थोरात की बेटी को लेकर भाजपा नेता वसंतराव देशमुख द्वारा एक जनसभा के दौरान किये गये विवादास्पद बयान के सामने आते ही कांग्रेस की ओर से संतप्त प्रतिक्रिया दी जा रही है. जिसके तहत कांग्रेस नेत्री व विधायक यशोमति ठाकुर ने भी उक्त बयान का निषेध करते हुए प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता व राज्य के गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस को जमकर आडे हाथ लिया है. विधायक यशोमति ठाकुर ने भाजपा नेता वसंतराव देशमुख के बयान को बेहद निम्नस्तर वाला घृणास्पद बयान बताते हुए कहा कि, ऐसे बयानों के जरिए भाजपा एवं संघ के लोग महिलाओं के प्रति रहने वाली अपनी मानसिकता को उजागर करते है.
बता दें कि, अहमदनगर क्षेत्र के पूर्व सांसद सुजय विखे पाटिल द्वारा शुक्रवार 25 अक्तूबर को संगमनेर तहसील के धांदरफल गांव में युवा संकल्प सम्मेलन आयोजित किया था. जिसमें भाषण देते हुए विखे पाटिल के समर्थक व भाजपा नेता वसंतराव देशमुख ने संगमनेर के विधायक व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बालासाहब थोरात की पुत्री डॉ. जयश्री थोरात को लेकर कुछ आपत्तिजनक बातें कही. जिससे संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही कांग्रेस की ओर से संगमनेर तहसील क्षेत्र सहित पूरे राज्यभर में संतप्त प्रतिक्रिया दिखाई देने लगी. इसी घटना को लेकर आज अमरावती की कांग्रेस नेत्री व तिवसा क्षेत्र की विधायक यशोमति ठाकुर ने मीडिया के साथ बातचीत करते हुए कहा कि, एक ओर तो भाजपा द्वारा महिलाओं के सम्मान व सुरक्षा को लेकर बडी-बडी बातें कही जाती है. वहीं दूसरी ओर भाजपा एवं संघ से जुडे लोग महिलाओं को लेकर इस तरह की घटिया बातें करते है. जिसे महिलाओं का अपमान मानते हुए पुलिस द्वारा ऐसे आयोजन में उपस्थित सभी लोगों के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया जाना चाहिए. साथ ही विधायक यशोमति ठाकुर ने इस बात का ेलेकर भी आश्चर्य जताया कि, उस सभा में मौजूद रहने वाले पूर्व सांसद डॉ. सुजय विखे पाटिल ने इस तरह का बयान देने वाले अपनी पार्टी के नेता वसंतराव देशमुख को समय रहते चुप क्यों न कराया. यह अपने आप में बेहद आश्चर्य वाली बात है. साथ ही विधायक यशोमति ठाकुर ने यह भी कहा है कि, सुसंस्कृत कहे जाते महाराष्ट्र में महिलाओं को लेकर इस तरह के घटिया बयानों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. साथ ही अपनी पार्टी के नेता द्वारा दिये गये इस तरह के घटिया बयान के लिए राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य की महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए. इसके अलावा विधायक यशोमति ठाकुर ने भाजपा नेताओं को लगभग चेतावनी देने वाले अंदाज में कहा कि, बेटी व बहन चाहे किसी की भी हो, अगर उसकी ओर किसी ने भी गलत नियत से आंख उठाकर देखा, तो याद रखना हम ऐसी बातों व हरकतों को बर्दाश्त नहीं करेंगे.